Home जशपुर नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को दुलदुला पुलिस ने...

नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को दुलदुला पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, एक साल बाद पुलिस गिरफ्त मे आया आरोपी, पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश का जिले मे दिखने लगा असर

22
0

जशपुर । नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी को दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश का जिले मे असर दिखने लगा है। दुलदुला थाना क्षेत्र के नाबालिग पुत्री के पिता के द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के गुम होने की सूचना पिछले साल 29/11/2019 को थाना-दुलदुला में दी गई थी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा गुम इंसान क्रमांक 10/2019 व अपराध क्रमांक 78/2019 धारा 363 भा0द0वि0 कायम कर पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान 01 नवम्बर 2020 को पता चला कि आरोपी मनूराम तिर्की पिता संतोष राम तिर्की निवासी ग्राम-टांगरटोली थाना-दुलदुला के द्वारा गुम बालिका को भगाकर ले गया था जो दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को ग्राम-ठुठीअम्बा पुलिस चौकी-आरा में उसके रिश्तेदार के घर में लाकर रखा है, सूचना पर दुलदुला पुलिस के द्वारा गुम बालिका को आरोपी के कब्जे से ग्राम-ठुठीअम्बा से मुक्त कराया गया व बालिका का कथन लिया गया तो पता चला कि आरोपी मनूराम तिर्की उर्फ मंगरू पिता संतोष राम तिर्की उम्र 20 वर्ष निवासी टांगरटोली थाना-दुलदुला के द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर रांची ले गया था और वहां अपने साथ रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश का पालन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एस0डी0ओ0पी0 जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना-दुलदुला पुलिस के द्वारा आरोपी मनूराम तिर्की पिता संतोषराम तिर्की उम्र 20वर्ष निवासी टांगरटोली के विरूद्ध थाना-दुलदुला में अपराध क्रमांक 78/2019 धारा 363, 366(क), 376 भा0द0वि0, 4, 6 पाॅस्को एक्ट के तहत आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here