जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अपने कक्ष में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के 8 विकासखंडों में भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जाना है। इसके लिए स्कूलों का चयन करके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, प्राचार्य विनोद गुप्ता उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्राईवेट स्कूल के तर्ज पर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और उनका सर्वागिण विकास हो। इसी उद्देश्य को लेकर सभी विकासखंडों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है ताकि शीघ्र की अनुमति मिलने के उपरांत स्कूल का संचालन किया जा सके।



