Home कोरबा जिले के 46 शासकीय एवं 13 निजी अस्पतालों में होगा राशन कार्ड...

जिले के 46 शासकीय एवं 13 निजी अस्पतालों में होगा राशन कार्ड से मुफ्त में ईलाज, मुफ्त में बनेगी ई-कार्ड, ई-कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड की होगी जरूरत

18
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

कोरबा । राज्य शासन ने ईलाज के लिए लोगों को बड़ी सहूलियत देते हुए राशन कार्ड से ईलाज करवाने की सुविधा प्रदान की है। कोरबा जिले के 46 शासकीय और 13 निजी अस्पतालों में डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत भर्ती होने वाले मरीजों का ईलाज राशन कार्ड के द्वारा मुफ्त में किया जाएगा। अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को पांच लाख रूपए एवं अन्य सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत अब अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का मुफ्त में ई-कार्ड बनाया जाएगा। ई-कार्ड बनवाने के लिए ओपीडी में मरीज को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लेकर आने की आवश्यकता होगी। योजनांतर्गत पेपर प्रिंट आउट वाला ई-कार्ड मुफ्त में बनाकर दिया जाएगा। परिवार के सदस्य को अस्पताल में भर्ती होने पर राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य शासकीय पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि राशन कार्ड के साथ लेकर जाना होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी. बी. बोडे ने बताया कि राशन कार्ड के अलावा सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा चयनित हितग्राहियों को ईलाज कराने के लिए पहले की तरह ही आयुष्मान भारत योजनांतर्गत पांच लाख रूपए तक प्रतिवर्ष की सुविधा मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि पहले से बने आयुष्मान भारत ई-कार्ड से भी ईलाज जारी रहेगा। डाॅ. बोडे ने बताया कि ई-कार्ड बनाने के लिए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों के शासकीय चिकित्सालयों में कियोस्क सेंटर स्थापित किया गया है। सेंटर में कियोस्क आॅपरेटर द्वारा एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध आॅपरेटर द्वारा ओपीडी के मरीजों को तत्काल ई-कार्ड मुफ्त में बनाकर दिया जाएगा। मरीजों की सहायता के लिए प्रत्येक पंजीकृत निजी अस्पतालों में टीपीए असिस्टेंट नियुक्त किया गया है। शासकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजों एवं योजना संबंधित अधिक जानकारी के लिए निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, टीपीए असिस्टेंट या टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क किया जा सकता है।
डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की सुविधा शासकीय जिला चिकित्सालय, रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढ़ीपारा, गोपालपुर, कटईनार, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध है। योजनांतर्गत मिलने वाली सुविधा जिले के निजी चिकित्सालय एचटीटीपीएस हाॅस्पिटल पश्चिम, बालको हाॅस्पिटल, न्यू कोरबा, श्री बालाजी ट्राॅमा सेंटर, अन्नपूर्णा नर्सिंग होम, सर्वमंगला नर्सिंग होम, गीता देवी मेमोरियल, जीवन आशा, आयुष्मान नर्सिंग होम, सिंह नर्सिंग होम, कृष्णा हाॅस्पिटल एवं थवाईत नर्सिंग होम में भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here