Home छत्तीसगढ़ खेत मे नहर के पानी से सिंचाई करने को लेकर हुए विवाद...

खेत मे नहर के पानी से सिंचाई करने को लेकर हुए विवाद मे युवक की हुई हत्या, पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचाया

41
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । खेत मे नहर के पानी से सिंचाई करने को लेकर हुए विवाद मे युवक की हत्या कर दी गई । पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचा दिया।
शनिवार को प्रार्थी धनसाय राम पिता गर्राराम यादव उम्र 50 वर्ष निवासी-भुरसाढाब थाना-कांसाबेल जिला-जशपुर ने थाना-कांसाबेल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शुक्रवार को उसका पुत्र सालिक राम उम्र 25 साल, शाम को कांसाबेल रोड में भुरसाढाब के पास स्थित गिरधारी यादव के खेत की तरफ नहर का पानी खेत में पटाने गया था, रात करीब 09ः00 बजे अपने साथी जयप्रकाश के साथ वापस अपने घर आया, कुछ समय रूककर दोनों गिरधारी यादव के मुर्गी फार्म में गये और वही खाना खाये फिर जयप्रकाश वही सो गया और मृतक सालिक राम मोबाइल से बात करते हुए रोड की तरफ निकला था। शनिवार के सुबह करीब 05ः00 बजे भुरसाढाब निवासी आनंद सिदार ने प्रार्थी धनसाय के घर जाकर बताया कि उसका पुत्र सालिक राम कांसाबेल बगीचा मेन रोड भुरसाढाब में मेरे घर के पास मृत पड़ा है, तब प्रार्थी धनसाय जाकर देखा तो पाया कि उसका पुत्र सालिकराम मृत पड़ा हुआ है, रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस द्वारा मृतक सालिकराम का सीएचसी अस्पताल कांसाबेल में पी.एम. कराया गया, डॉक्टर द्वारा होमीसाईडल लेख किये जाने पर थाना-कांसाबेल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 81/2021 धारा 302, 201 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी के दौरान कांसाबेल पुलिस द्वारा संदेही लक्ष्मण राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि शनिवार को वह बगीचा मार्ग पर ग्राम-भुरसाढाब स्थित अपने खेत में नहर का पानी पटाने के लिए गया था तो वहां पर मृतक सालिक राम ने उसे मेरे मालिक के खेत में बह रहे नहर के पानी को बांधकर अपने खेत में क्यों ले जा रहे हो कहते हुए गाली-गलौच किया एवं मारपीट करने की कोशिश की गई जिस पर मेरे द्वारा आवेश में आकर मेड़ को बांधने हेतु लाये फावड़े से मृतक सालिक राम पर 4-5 वार कर दिया और उसे बीच रोड में ले जाकर लात व मुक्के से मृतक को मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी लक्ष्मण राम पिता बाघु राम उम्र 35 वर्ष निवासी-भुरसाढाब थाना-कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी थाना प्रभारी-कांसाबेल एवं उनके स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here