जशपुर। शराबी पिता को आक्रोश मे आकर बेटी ने खलबट्टा के मूसर से सिर में वार कर मौत के घाट उतार दिया। पिता हमेशा शराब पीकर घर मे गंदी-गंदी गाली-गलौज देकर घर मे झगड़ा करता था जिससे बेटी परेशान थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय मे पेश किया था जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपिया को जेल दाखिल करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार 19.08.2021 की रात्रि लगभग 09 बजे मृतक प्रबोध लकड़ा उम्र 56 वर्ष निवासी दुलदुला हमेशा की तरह शराब पीकर घर में आया और खाना खा रही अपनी बेटी कु. नमीता लकड़ा को गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुये तुमलोग मरोगे, मुझसे पहले मरोगे, बार-बार कहने पर आरोपिया कुमारी नमीता लकड़ा उठकर गुस्से में अपने पिता प्रबोध लकड़ा के सिर में लोहे से बना खलबट्टा के मूसर से सिर में वार करने से चोंट लगने से बेहोश हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से सीएचसी दुलदुला ईलाज हेतु लाया गया था, जहॉं डॉक्टर द्वारा जॉंच करने के उपरांत मृत घोषित कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जॉंच दौरान डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति हत्या का होना लेख करना पाये जाने से थाना दुलदुला में अप.क्र. 54/2021 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपिया कु0 नमीता लकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी दुलदुला से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर मेमोरण्डम के घटना में प्रयुक्त लोहे से बना खलबट्टा को जब्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।