Home छत्तीसगढ़ कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कलेक्टर ने 31 कर्मचारियो को थमाया नोटिस

कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कलेक्टर ने 31 कर्मचारियो को थमाया नोटिस

23
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न विभागों, शाखाओं और लोक सेवा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी लोगों को कार्यालयीन समय पर अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहेंगें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डे और कलेक्टर के स्टेनो अजय ठाकुर उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण करके बाहर से आने वाले ग्रामीणजनों को प्राथमिकता से आधार, निवास, जाति, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण-पत्र प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासन के द्वारा निर्धारित शुल्क ही लेने के निर्देश दिए हैं इसके अतिरिक्त अन्य अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि बाहर से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी हो सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र, अधीक्षक शाखा, कलेक्टर न्यायालय, मत्स्य विभाग, क्रेड़ा विभाग, खेल विभाग, परियोजना कार्यालय, अंत्याव्यसायी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, जिला कोषालय कार्यालय, भू-अभिलेख शाखा, निर्वाचन शाखा और स्थापना शाखा का निरीक्षण करके सभी कार्यालय के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें जिला कार्यालय के 31 कर्मचारी अपने कार्य पर अनुपस्थित पाये गये। इनमें जिला कार्यालय के प्रभारी अधीक्षक श्रीमती एस. तिर्की, सहायक ग्रेड-2 श्रीमती नेवन्ती भगत, श्रीमती पूनम भगत, सहायक ग्रेड-03 श्री विपिन कुजूर, श्रीमती सरिता अंजना मिंज, श्री बृजेश कुमार भगत, भृत्य श्रीमती महेश्वरी बाई, श्रीमती पुनू भगत, श्रीमती सुनीला नाग, श्रीमती सुभा एक्का अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार सहायक आयुक्त आजाक जशपुर के सहायक ग्रेड- 03 श्रीमती अंजली कुजूर, श्री बसन्त थापा, भृत्य श्री लालसाय राम, श्री सुरेश राम, नैमेतिक भृत्य मनोज राम, श्यामबिहारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर स्टेनोग्राफर श्री मधुसूदन सिंह, सहायक ग्रेड-01 टी.के.साय कम्प्यूटर आपरेटर अरुण भगत, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जशपुर सहायक ग्रेड-02 दीपक कुजूर, सहायक ग्रेड-03 तरुण कुमार, विक्रयकर्ता राधेश्याम पैकरा , भृत्य घुराऊ राम यादव, तरुण कुमार सिदार, चौकीदार मनीराम बघेल और भू-अभिलेख शाखा से सहायक ग्रेड-03 प्रभात कुमार टोप्पो, अशोक कुमार पैकरा, भृत्य मोतीलाल, संजय नाग, रवि राहुल मांझी, चैनमेन श्रीमती पार्वती सिंह अनुपस्थित पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here