Home छत्तीसगढ़ प्रेमिका से पीछा छुड़ाने प्रेमी ने अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर प्रेमिका...

प्रेमिका से पीछा छुड़ाने प्रेमी ने अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, आरोपी देवेन्द्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार , एक अन्य सह आरोपी फरार

98
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । प्रेमिका से पीछा छुड़ाने प्रेमी ने अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी देवेन्द्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्ता कर लिया है वहीं एक अन्य सह आरोपी फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें 02.11.2021 को ग्राम खाड़ामाचा के सचिव ने थाना बागबहार में सूचना दिया कि छापर जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश सड़ी-गली अवस्था में है, मृतिका की पहचान उसके आधार कार्ड के अनुसार रजनी बाई पति स्व. दिलबंधु उम्र 38 वर्ष निवासी कुकुरभूका के रूप में हुई। थाना बागबहार द्वारा मर्ग तथा उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर शव का पी.एम. कराया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मृतिका की पुत्री एवं उसकी चाची ने पुलिस को बताई कि मृतिका रजनी बाई तीन माह काम करने के बाद वापस घर आने के दौरान एक लड़का साथ में लाई थी, जो मृतिका के घर में करीब 15 दिनों तक रहा, उसका नाम देवेन्द्र यादव था। थाना क्षेत्र के ग्राम काडरो, कुकरगांव, बगईझरिया में पता-साजी करने पर पता चला कि देवेन्द्र यादव का अपने घर से गायब होने की रिपोर्ट पर उसके पिता द्वारा माह जुलाई 2021 में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। आरोपी देवेन्द्र यादव के घर आने की सूचना मिलने पर थाना बागबहार पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसका रजनी बाई से मुलाकात रायगढ़ में हुआ था। देवेन्द्र यादव द्वारा मृतिका के घर में आकर 15 दिवस रहने के बाद रजनी बाई के ससुर द्वारा मना करने पर वह मृतिका के साथ उसके मायके ग्राम में जाकर करीब डेढ़ माह तक रहा, इस दौरान मृतिका अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी, तथा आरोपी देवेन्द्र यादव को भी उसके घर आने-जाने नहीं देती थी, इस कारण मृतिका से पीछा छुड़ाने के लिये पूर्व नियोजित योजना के तहत् दिनांक 14.10.2021 को मृतिका तथा आरोपी देवेन्द्र यादव काम कर दिल्ली से वापस रायगढ़ आये एक रात रूके थे, वहीं से देवेन्द्र यादव लेने के लिये अपने रिश्तेदारों को बुलाया। देवेन्द्र यादव के रायगढ़ बुलाने पर लुकेश्वर एवं एक अन्य व्यक्ति मोटर सायकल में उन्हें लेने आये, चारों वहां से मोटर सायकल से बैठकर खाड़ामाचा आये, पूर्व नियोजित योजना अनुसार छापर जंगल में मृतिका रजनी बाई को अपने पास बुलाकर पहले देवेन्द्र यादव डंडा से कई बार मारने लगा मृतिका की मृत्यू नहीं होने पर लुकेश्वर एवं 01 अन्य साथी द्वारा दोनों पूर्व से अपने पास रखे रस्सी से गला घोंट हत्या कर मृतिका रजनी बाई के शव को झाड़ियों के बीच में छिपाकर भाग गये। मृतिका के पास बुक को आरोपी देवेन्द्र यादव तथा ग्रामीण बैंक के पासबुक को लुकेश्वर यादव द्वारा छिपा दिया गया, मेमोरंडम कथन में आरोपियों से उपरोक्त पासबुक को जब्त किया गया है। प्रकरण आरोपी देवेन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बगईझरिया एवं लुकेश्वर यादव उम्र 23 वर्ष निवासी कुकरगांव थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 06.11.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, आर. 587 संतु यादव ,आर. 331 अरविन्द पैंकरा, आर. 668 कमलेश्वर पैंकरा, आर. 189 विमल मिंज, आर. 782 शंकर बेसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here