Home छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का नजदीकी बताकार भिलाई के प्रमोद...

भाजपा के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का नजदीकी बताकार भिलाई के प्रमोद कुमार पाण्येय ने जशपुर जिले के दो आदिवासी महिलाओ से शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी, ठगी की शिकार महिला ने मुख्यमंत्री जनदर्शन रायपुर मे आरोपी के खिलाफ की थी शिकायत, एक साल बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ठगी की शिकार महिला का पति भाजपा कार्यालय मे कुक का करता था काम, ठगी की पूरी कहानी पढ़िये सिर्फ ग्राउण्ड रिपोर्टिंग पर

29
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । भाजपा के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का नजदीकी बताकार भिलाई के प्रमोद कुमार पाण्येय ने जशपुर जिले के दो आदिवासी महिलाओ से शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी की थी। ठगी की शिकार महिला ने मुख्यमंत्री जनदर्शन रायपुर मे आरोपी के खिलाफ शिकायत आवेदन दी थी। जशपुर जिले के दुलदुला पुलिस ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज होने के एक साल बाद आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें मुख्यमंत्री जन चौपाल में श्रीमति सरिता मुण्डा पति संजीत राम मुण्डा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ठुँठीआम्बा चौकी आरा थाना जशपुर के द्वारा जनदर्शन रायपुर में दी गई आवेदन की जाँच की गई । पुलिस जाँच मे पाया गया कि प्रमोद पाण्डेय निवासी 133/रोज तालपुरी कालोनी भिलाई जिला दुर्ग के द्वारा प्रार्थीया सरिता मुण्डा एवं प्रतिमा भगत को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलानें के नाम पर झाँसा देकर पहले किश्त के रूप मे एटीएम के माध्यम से 4,8000/- रूपया ठगा गया। श्रीमती सरिता मुण्डा द्वारा शिकायत आवेदन मे बताया गया कि वह ग्राम अम्बापाठ जिला व थाना जशपुर की निवासी है। मेरी सहेली श्रीमती प्रतिमा भगत ग्राम धुरीअम्बा जिला जशपुर की निवासी है । मेरे पति जीतराम मुण्डा भाजपा कार्यालय रायपुर में कुक की नौकरी करते थे उस समय प्रमोद पाण्डेय निवासी मकान न.रोज 133,तालपुरी भिलाई का भी उसी कार्यालय में आना जाना लगा रहता था । मेरे पति कार्यालय में चूँकि चाय पानी पिलानें का कार्य करते थे जिसके कारण उनका परिचय प्रमोद पाण्डेय से हो गया था । इस बीच प्रमोद पाण्डेय अपना परिचय मेंरे पति को यह कहते हुए दिया कि वह भाजपा का बहुँत बडा नेता है। प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी का भतीजा हूँ, और मेरें पति को प्रेमप्रकाश पाण्डेय के साथ खिंचा हुआ फोटो भी दिखाते हुए मेंरे पति को इमोशनल ब्लैकमेंल करने लगा व बार बार मेंरे पति को मुझे व मेरी सहेली को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलानें के नाम पर झाँसा देने लगा । प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा विभाग में छात्रावास अधीक्षक का पद निकला है आप अपनी पत्नि व उसकी सहेली को भर्ती कराना चाहते हैं तो 6,00,000/- रू. ( छ: लाख रूपये) कि मांग की मेरे पति व मैं उसके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर प्रमोद पाण्डेय के (स्टेट बैंक आफ इंडिया) बैंक खाते में 1,60,000 रू.( एक लाख साठ हजार रूपये मात्र) डाल दिया । प्रमोद पाण्डेय ने इस बीच बचे रकम को नगद माँगा उसका कहना था कि बैंक खाते से रूपया लेना ठीक नहीं तब मैंने कुछ दिनों स्वयं का खेत (जिला जशपुर) बेंच कर नगद 4,50,000/- रू.( चार लाख पचास हजार रूपया) प्रमोद के हाथ में दिया । लगभग एक साल तक मेंरी सहेली का शिक्षा विभाग में छात्रावास अधीक्षक का नौकरी नहीं लगा तब मैंने प्रमोद पाण्डेय से पैसा वापस लेना चाहा लेकिन प्रमोद पाण्डेय हमेशा यह कहकर टाल देता है कि मंत्री जी हमारे घर के हैं । आपको किसी भी विभाग में लगा देंगे कहकर गुमराह करते रहे । महोदय आज दिनाँक तक प्रमोद पाण्डेय हमें ना ही कोई नौकरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं और ना ही हमारे रकम लौटा रहे हैं । जब भी उसके घर जाते हैं तो हमें वह स्वयं व उसकी पत्नी दिव्यावती पाण्डेय हमें धमकी देते हैं कि प्रेम प्रकाश पाण्डेय से हमारी करीबी का रिश्ता है ज्यादा कुछ किये तुम दोंनों का हाथ पैर तोडवा देंगे । उल्टा मुझें,मेंरी व सहेली तथा मेंरे पति को किसी भी केस में फँसा देनें की धमकी देते हैं । वह व उसकी पत्नी हम दोनों को अश्लील गालियाँ देते हुए हमें आदिवासी,जँगली कहकर हमें अपमानित भी करते हैं । प्रमोद व उसकी पत्नी कहते हैं कि जाओ किसी भी थानें में एफ.आई.आर. दर्ज करवा लो हमारा कुछ भी नहीं बिगाड सकता । तुम लोगों को हम लोग कहीं भी मरवा सकते हैं हम लोग अनावेदक द्वारा दिये जा रहे लगातार धमकी से बहुत डरे हुए हैं हम लोंगों को जान का खतरा है साथ ही अपनी गाढी कमाई को प्रमोद पाण्डेय द्वारा धोखाघडी कर लूट लेनें से मुझे व मेंरी सहेली का भरण पोषण का भी समस्या पैदा हो गई है । पूरा परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है । अत: माननीय महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त धोखेबाज प्रमोद पाण्डेय के खिलाफ धोखाघडी व जान से मारनें की धमकी तथा जातिगत गालियाँ देने के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की जाए व हम आदिवासी युवतियों को न्याय दिलाये जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here