Home छत्तीसगढ़ गोलीकांड, आगजनी, लूट, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध मे शामिल नौ...

गोलीकांड, आगजनी, लूट, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध मे शामिल नौ आरोपियो को पुलिस ने जेल का रास्ता दिखाया, फरार पांच आरोपियो को पुलिस सरगरमी से कर रही तलाश

218
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । गोलीकांड, आगजनी व लूट जैसे गंभीर अपराध मे शामिल नौ आरोपियो को जशपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार करने के बाद जेल का रास्ता दिखा दिया है वहीं फरार दो आरोपियो को पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है।
आपको बता दें 09-01-2022 की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड क्षेत्र में सक्रिय शातिर बदमाश निर्मल कुजूर व अमित कुजूर अपने अन्य साथियों सुखनाथ, रोहित राम, परिक्षित भगत, राहुल प्रधान, अमर भगत, घुरन लोहार, देवनारायण व राकेश के साथ घातक आयुध कट्टा, कारतूस, टांगी, लोहे का राड से लैस होकर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम-नीमगांव, डोंगाटोली में बिफलाल के घर में एकत्रित होकर क्षेत्र में लूटपाट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी लोदाम सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले, चौकी प्रभारी मनोरा सहायक उप निरीक्षक चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ घटना स्थल नीमगांव डोंगाटोली बिफलाल के मकान पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपीगण सुखनाथ,रोहित राम ,परीक्षित भगत, राहुल प्रधान, अमर भगत, घुरन लोहार, राकेश राम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी अमित, निर्मल और देवनारायण को शराब लेने बस्ती तरफ जाना बताते हुए पतराटोली महुआटोली तरफ डकैती डालने एवं रोड में आने-जाने वाली बसों को लूटपाट करने के लिए एकत्रित हुए हैं, बताये।
पुलिस ने आरोपी सुखनाथ के कब्जे से 01 देशी कट्टा, 04 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, आरोपी रोहित राम से 01 देशी मेड पिस्टल, 02 नग 315 बोर जिंदा कारतूस,04 नग एके-47 का 04 नग कारतूस, 02 नग पिस्टल का कारतूस, मोबाइल फोन, आरोपी परीक्षत राम भगत से 01 देशी कट्टा, 03 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल फोन, आरोपी अमर भगत से 01 देशी कट्टा, 05 नग 315 बोर जिंदा कारतूस, आरोपी राहुल प्रधान से 01 तलवार, मोबाइल फोन, आरोपी घूरन लोहार से 01 लोहे का राड, 01 चाकू, 01 मोबाइल फोन, आरोपी राकेश से 01 लोहे का टांगी जब्त किया गया। मौके पर अंतर्गत धारा 399, 401 भादवि0 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी रोहित राम द्वारा बताया गया कि अपने साथी अमित कुजूर, प्रफुल कुजूर के साथ मोटरसायकिल में दिनांक 31-12-2021 को पतराटोली जशपुर रोड किनारे स्थित चैतूराम भगत के मोबाइल दुकान में संध्या 06:00 बजे जाकर कट्टा दिखाकर 06 नग मोबाइल फोन, 10,000/-रूपये नगद लूटपाट कर ले गये और ग्राम-बिछीटोली खरसोता में निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ड्रायव्हर के ऊपर कट्टा से फायर कर हत्या का प्रयास करते हुए दहशत फैलाये थे। लेवी रकम नहीं देने पर बरटोली जरिया में खड़ी जेसीबी वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगाये और करीब 4-5 माह पूर्व खरसोता सरपंच को मोबाइल फोन से धमकी देते हुए पैसे की मांग किये थे।
उक्त आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए हथियार सहित दिनांक 09 एवं 10-01-2022 के दरम्यानी रात्रि में पकड़ा गया और अपराध धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों के द्वारा पूर्व एवं वर्तमान सहित अलग-अलग प्रकरणों में लूट, लेवी वसूली, हत्या के प्रयास एवं आगजनी जैसी घटनाओं में संलिप्तता होने से अलग-अलग कुल 05 अपराध पंजीबद्ध हैं ।

गिरफ्तार सभी आरोपी जशपुर के

  1. सुखनाथ राम पिता सुकुल राम
    उम्र 33 वर्ष निवासी-चड़िया
    चौकी-मनोरा थाना-जशपुर
  2. रोहित राम पिता देवकुमार
    राम, उम्र 19 वर्ष
    निवासी-खरसोत
    चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
  3. परिक्षित कुमार भगत पिता
    अभिमन्यु राम, उम्र 27 वर्ष,
    निवासी-चड़िया चौकी-मनोरा,
    थाना-जशपुर
  4. राहुल प्रधान पिता केसवर राम
    उम्र 37 वर्ष, निवासी-चड़िया
    चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
  5. घूरन राम पिता हरिराम, उम्र
    53 वर्ष निवासी-खूंटीटोली
    बड़ा बनई चौकी-लोदाम
    थाना-जशपुर
  6. राकेश राम पिता विजय राम,
    उम्र 20 वर्ष निवासी-चड़िया
    चौकी-मनोरा थाना-जशपुर,
  7. अमर भगत पिता फूलसाय
    राम, उम्र 37 वर्ष
    निवासी-केसरा चौकी-मनोरा
    थाना-जशपुर
  8. प्रफुल्ल कुजूर पिता
    सेबेरनियुस कुजूर, उम्र 22
    वर्ष निवासी-टिमरला,
    थाना-जशपुर,
  9. जसवंत उर्फ जस्सू पिता
    जगेश्वर उम्र 27 वर्ष
    निवासी-बरटोली जशपुर
    थाना-जशपुर । फरार आरोप – निर्मल कुजूर , अमित कुजूर एवं अन्य 03

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here