Home छत्तीसगढ़ जंगल में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, पति टोमन लाल ने की...

जंगल में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, पति टोमन लाल ने की थी पत्नी की हत्या

166
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

धमतरी। थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमली पारा के पास के जंगल में हुई महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को ही गिरफ्तार है। आरोपी पति ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमली पारा के पास के जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। जिसकी चेहरे मे किड़े लग जाने से शिनाख्त करना मुश्किल था। आस पास के लोगों से शव के संबंध में पूछताछ भी किया गया। जिसका पता नही चला। उक्त महिला देखने से नवविवाहिता लग की लग रही थी जिसकी मृत्यु संदिग्ध लग रही थी। उक्त अज्ञात महिला के लाश का थाना केरेगांव द्वारा मर्ग क्र.27/22 मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम धमतरी में नही हो पाने से मेडिकल कॉलेज रायपुर से पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसकी जॉच कर विवेचना की जा रही थी। उक्त अज्ञात महिला के मिली लाश के संबंध मे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी. भावेश साव के नेतृत्व में टीम तैयार कर थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा उक्त महिला एवं आरोपी की आस पास के गांव में भी मुखबिर लगाकर पतासाजी किया गया। जिससे उक्त महिला का शिनाख्त हुआ उक्त मृतिका महिला की पहचान श्रीमती सुरमा मंडावी पति टोमन लाल गंडावी उम्र 25 वर्ष साकिन विश्रामपुर हाल ग्राम अमलीपारा की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। दोनो पति – पत्नी शादी के बाद ग्राम मृतिका के मायके ग्राम अमलीपारा में अपने पति के साथ रहती थी। आरोपी टोमनलाल मंडावी नहरपुर में राजमिस्त्री का काम करता था,पुलिस द्वारा मृतिका के पति के बारे में पूछताछ किया गया जो की फरार था जिससे पुलिस को उनके ऊपर शक हुआ जिसको पुलिस टीम द्वारा पता साजी कर आरोपी को उनके मामा के घर कपरमेटा थाना गुरूर से पकडक़र लाया गया। आरोपी- टोमल लाल मंडावी पिता राधेश्याम मंडावी उम्र 27 वर्ष साकिन विश्रामपुर थाना सिविल लाईन रूद्री का रहने वाला है। आरोपी टोमल लाल मंडावी को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की दिनांक 16.08.22 को अपने ससुराल अमलीपारा से एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क्र.ष्टत्र 05 ्र॥ 4258 से अपने पत्नी सुरमा मंडावी के साथ ग्राम रामनगर जिला बालोद अपने बहन सीमावती के साथ राखी बंधवाने गया था,जहाँ पर तीन दिन रूकने के बाद दिनांक 19.08.22 को वहां से दोनों फिर जोघापुर धमतरी अपने बहने उमा नेताम के घर आकर एक दिन रूके। जिसके बाद दिनांक 20.08.22 को दोनो ग्राम भोयना मृतिका के मौसी के घर आकर एक रात रूके थे। वहां से दिनांक 21.08.22 को आरोपी टोमन लाल मंडावी अपने पत्नी मृतिका के साथ अपने दोस्त पवन सोरी निवासी कुम्हड़ा के घर आकर खाना खाकर वहां से करीब शाम 04.30 बजे दोनो सायफनपारा माडमसिल्ली जाकर सुनिल दूग्गा जो मृतिका के रिस्तेदार है ,उसके घर रात में रुके थे। दिनांक 22.08.2022 को सुबह करीब 08.00 बजे आरोपी टोमन लाल मंडावी माडमसिल्ली से शराब पीकर घर वापस आने पर पत्नी सुरमा मंडावी(मृतिका) बोली की तुम रोज शराब पीकर आते हो मेरे साथ लड़ाई झगडा करते हो कहने पर इसी बात पर से नाराज हो कर आरोपी अपने पत्नी सुरमा मंडावी के साथ झगड़ा विवाद किया था। एवं दिनांक 22.08.22 को ही आरोपी टोमन लाल मंडावी सायफनपारा माडमसिल्ली से अपने पत्नी सुरमा मंडावी को मोटर सायकल में पीछे बिठा कर अपने घर अमलीपारा जाना है कहकर दोपहर 12.30 बजे निकले थे। आरोपी टोमन लाल मंडावी रास्ते में अपने पत्नी मृतिका को टॉयलेट जाने के बहाने मोटर सायकल को ग्राम जामपानी जाने के रास्ते जंगल में ले जाकर पहले मृतिका के साथ शारिरिक संबंध भी बनाया गया उसके बाद अपने गमछा से पत्नी मृतिका के गले को पीछे से दबाकर हत्या कर दिया,मृतिका के शव को अमलीपारा के बिहड जंगल में दो चट्टानों के बीच में छोड़ कर, मोटर सायकल से अपने मामा मोतीराम सलाम के घर ग्राम कुम्हारखान जिला बालोद में छुपा कर रखा और अपने मामा के घर कपरमेटा देवेंद्र सलाम के घर छुपा था। रास्ते में आरोपी टोमल लाल मंडावी गमछा को बनरौद नाला में फेंकना बताया तथा मोटर सायकल को अपने मामा मोती राम सलाम के घर छिपा कर ग्राम कुम्हार खान में रखा था,उक्त मोटर सायकल एवं गमछा को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म कुबूल किया गया, जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना केरेगांव में अप0 क्र0 28 / 2022 धारा 302 , 201 भादवि0के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here