Home राष्ट्रीय देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, राहुल गांधी ने कहा...

देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य है कि हम नौजवानों से मिलें, उनकी समस्याओं और मुश्किलों को सुनें और समझें

91
0

नई दिल्ली । राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा में युवा इतनी बड़ी संख्या में हमसे क्यों जुड़ रहे हैं। 8 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि वो सालाना 2 करोड़ रोजग़ार देंगे, लेकिन आज हालात ये हैं कि देश में 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोजग़ारी है, युवा हताश हैं, निराश हैं और उम्मीद खो चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसी भी साधारण परिवार से पूछिए, महंगाई के चलते बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने में उन्हें किन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। माता-पिता दिन-रात मेहनत करके, महंगी शिक्षा का बोझ उठाकर, जैसे-तैसे अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इन सब के बाद भी आज हाथों में डिग्री लिए, रोजग़ार की तलाश में देश का नौजवान सडक़ पर भटक रहा है । राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य है कि हम नौजवानों से मिलें, उनकी समस्याओं और मुश्किलों को सुनें और समझें। युवाओं के लिए परिस्थितियां बहुत कठिन हैं। देश का युवा बेरोजग़ार है, बेरोजग़ारी पिछले 5 सालों में दोगुनी हो चुकी है, युवा घबराए हुए हैं और ऐसे में हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते। भाजपा सरकार ने युवाओं के हौसलों पर करारा प्रहार किया है, झूठ बोलकर उन्हें ठगा है, युवाओं के सपनों को तोड़ डाला है. निजीकरण का शिकंजा युवाओं की जान ले रहा है, 3-4 साल के ठेके पर सरकारी नौकरियों का चलन युवाओं के भविष्य को और भी अंधेरे में धकेल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं बहुत सारे प्रतिभाशाली युवाओं से मिल रहा हूं, लडक़े हों या लड़कियां, सबमें बहुत प्रतिभा छुपी है, मुझे इन युवाओं से मिलकर बहुत ख़ुशी हो रही है और मैं चाहता हूं कि इन युवाओं को बेहतर मौके और विकल्प मिलें, आखिऱ एक निष्ठुर और लापरवाह सरकार की वजह से हम अपने युवाओं का भविष्य तो बर्बाद नहीं होने दे सकते है। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं से फिऱ कहता हूं, हमारी इस यात्रा में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल हों, हमसे बात करें, आप और हम मिलकर इस सरकार को आपकी बात सुनने पर मजबूर करेंगे। युवाओं का भविष्य देश का भविष्य है, और हम इन्हें बर्बाद होता देख चुप नहीं रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here