Home राज्यों से गंगा में नहाते समय 6 डूबे, 1 युवक की मौत,4 किशोरियां समेत...

गंगा में नहाते समय 6 डूबे, 1 युवक की मौत,4 किशोरियां समेत 1 लापता,पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

119
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

कानपुर । शहर के बिल्हौर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। अरौल की कोठी घाट पर गंगा नहाते समय 6 लोग डूब गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक और चार किशोरियां गंगा में लापता हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। गंगा में उनकी तलाश की जा रही है। दुकान के उद्घाटन पर घर आए थे मंगलवार देर शाम समाचार लिखे जाने तक घाट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र है। आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार,डीएम विशाख जी अय्यर,एसपी आउटर समेत पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छह एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। कानपुर नगर से करीब 50 किमी पश्चिम में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार ने मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान खोली है। रविवार को दुकान का उद्घाटन था, जिसमें संदीप के रिश्तेदार कानपुर और फर्रुखाबाद से घर पर आए थे। डूबने वालों में दो किशोरियां पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटियार की रिश्तेदार हैं। कोठी घाट पर उनकी पुत्री पूर्व मंत्री एवं कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार पहुंचीं और स्वजन को ढांढस बंधाया। वहीं डूबने वाले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के भी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बिल्हौर के अरौल में बरंडा गांव निवासी संदीप कटियार की मकनपुर रोड स्थित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान के उद्घाटन में कानपुर और फर्रुखाबाद से रिश्तेदार आए थे। इनमें पनकी गंगागंज निवासी सौरभ, कल्याणपुर बैरी निवासी अनुष्का व अंशिका,प्रदीप की 17 साल की पुत्री तनुष्का,सृष्टि व गौरी समेत आठ लोग क्षेत्र के कोठी घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे थे मंगलवार की सुबह कोठी घाट पर गंगा नहाते समय डूब गए। गोतोखारों ने सौरभ को बाहर निकाल लिया लेकिन अभी एक युवक व चार किशोरियां लापता हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री की है रिश्तेदार पुलिस और प्रशासन गोतोखोरों की मदद से उनकी तलाश करा रही है। गंगा में डूबने वाली अनुष्का और अंशिका पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटियार की बहन की पौत्रियां हैं, जो कल्याणपुर बैरी में परिवार के साथ रह रही हैं। मूल रूप से अरौल के बगुलिहाई गांव निवासी प्रेमलता कटियार की बहन स्नेह लता कटियार का बेटा विनय, पत्नी रुचि व दो बेटियां अनुष्का,अंशिका के साथ कल्याणपुर बैरी खेड़ा में रहते थे। चार वर्ष पहले विनय की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, इसके बाद से रुचि काकादेव में कोचिंग पढ़ाकर दोनों बेटियों का गुजर बसर कर रहीं थी। अनुष्का (15) बिठूर रोड स्थित मंटोरा पब्लिक स्कूल में नौंवीं की छात्रा थी, जबकि उसकी बहन अंशिका (12) कक्षा सात में पढ़ती थी। घटना की जानकारी के बाद मिश्रिख सांसद अशोक रावत,मंडलायुक्त डॉ राजशेखर,आईजी,डीएम,एसपी आउटर समेत प्रशासनिक अधिकारी भी घाट पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here