Home छत्तीसगढ़ आन लाईन सट्टा महादेव बुक पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही :...

आन लाईन सट्टा महादेव बुक पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 28 आरोपियों को अंतर्राज्यीय आपरेशन चलाकर किया गया गिरफ्तार, महादेव आन लाईन बुकिंग एप बुक वेबसाईट के माध्यम से किया जा रहा था आनलाईन सट्टा का संचालन

82
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । शासन के आदेशानुसार रायपुर जिले में आनलाईन सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.10.2022 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रावणभाठा पास 02 व्यक्ति महोदव क्रिकेट सट्टा का आई.डी. बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सटोरियों को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रवि चौहान एवं प्रकाश कुमार निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके मोबाईल में महादेव एप्लीकेशन का आई.डी. होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा से 06 व्यक्तियों द्वारा महादेव आन लाईन सट्टा एप्लीकेशन का आई.डी. बनाकर बिक्री करने हेतु देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा रवाना होकर छिंदवाड़ा के समर्थ रेसीडेंसी से 06 सटोरियों गुलाम अगुलेश, मो. शहबाज, प्रकाश कुमार, मनजीत सिंह, संजय सिंह एवं अजय कुमार को पकड़ा गया, जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आनलाईन महादेव सट्टा का आई डी बनाकर बिक्री करने के साथ ही आनलाईन सट्टा संचालित भी कर रहे थे। जिस पर समस्त 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 596/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.10.22 को थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ब्लाॅक कालोनी से महादेव आनलाईन एप से सट्टा संचालित करते चंदखुरी दुर्ग निवासी चन्द्रशेखर साहू को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह ओड़िसा के टिटलागढ़ से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिटलागढ़ ओड़िसा रवाना होकर टिटलागढ़ स्थित जैन हाईट्स में महादेव एप से आनलाईन सट्टा संचालित करते 06 सटोरियों शुभम चंद्राकर, विवेक मिश्रा, मनीष चंद्राकर, धनराज चंद्राकर, नितिश चंद्राकर एवं सागर विश्वकर्मा को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आनलाईन महादेव सट्टा संचालित कर रहे थे। जिस पर समस्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 575/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में दो आरोपी आर्यन जैन एवं अनुराग मिश्रा निवासी भिलाई जिला दुर्ग फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.10.22 को थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड में महादेव आनलाईन एप से सट्टा संचालित करते दुर्ग निवासी देवा श्रीकांत चन्द्राकर को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह ओड़िसा के झारसुगुड़ा से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा झारसुगुड़ा ओड़िसा रवाना होकर झारसुगुड़ा से महादेव एप से आनलाईन सट्टा संचालित करते 07 सटोरियों सोमेश चंद्राकर, डिलेश्वर चंद्राकर, वासु चंद्राकर उर्फ विकास, सचिन देशमुख, विकास बेलचंदन, ओमप्रकाश चंद्राकर एवं आकाश चंद्राकर को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आनलाईन महादेव सट्टा संचालित करने के साथ ही आई डी बनाकर बिक्री कर रहे थे। जिस पर समस्त 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में एक आरोपी खिलेश वर्मा निवासी भिलाई दुर्ग फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.10.22 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत महोबा बाजार ओव्हर ब्रीज के नीचे महादेव आनलाईन एप से सट्टा संचालित करते दुर्ग निवासी प्रीतम अग्रवाल को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दुर्ग से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दुर्ग रवाना होकर दुर्ग के शीतला मंदिर के पास महादेव एप से आनलाईन सट्टा संचालित करते 04 सटोरियों शेर खान, मनजीत सिंह उर्फ बंटी, याज्ञवेन्द्र सिंह एवं नियाज अहमद को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आनलाईन महादेव सट्टा संचालित करने के साथ ही आई डी बनाकर बिक्री कर रहे थे। जिस पर समस्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 361/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप – 24, मोबाईल – 75, राउटर – 04, राउटर पावर केबल – 02, एक्सटेंशन बाॅक्स – 06, मोबाईल चार्जर – 21, लैपटाॅप चार्जर – 17, सट्टा पट्टी हिसाब का काॅपी – 12, नगदी रकम – 9860/- रूपये, एटीएम कार्ड – 97, आधार कार्ड – 06, पेन कार्ड – 05, वोटर आई डी कार्ड – 01, किसान कार्ड – 01, माउस – 02, चेक बुक – 03, बैंक पासबुक – 02, पावर बैंक – 02, कैल्क्यूलेटर -02, ड्रायविंग लायसेंस – 02, बजाज फायनेंस कार्ड – 01, हेड फोन – 01 एवं सिम कार्ड – जब्त किया गया है।
समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है।
सट्टा/आॅनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here