Home छत्तीसगढ़ लगभग दो करोड़ो रूपये शासकीय रकम को गबन करने वाला दक्षिण पूर्व...

लगभग दो करोड़ो रूपये शासकीय रकम को गबन करने वाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शॉप रायपुर कार्यालय का कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में ऑन लाईन सट्टा खेलने का है आदि

75
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । लगभग दो करोड़ो रूपये शासकीय रकम को गबन करने वाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शॉप रायपुर कार्यालय का कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल सहित कुल 06 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में ऑन लाईन सट्टा खेलने का आदि है।
विदित हो कि प्रार्थी रामजीवन सरोज ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शॉप, डब्लू.आर.एस रायपुर में मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक (कार्यालय प्रमुख) के एस.बी.आई बैंक खाता ब्रांच डब्ल्यू. आर. एस., जो कि कार्यालयीन आकस्मिकता निधि (कैश इम्प्रेस्ट) के प्रबंधन में काम आता है, से रोहित पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक के द्वारा वित्तीय अनियमिततायें करने का मामला सामने आया है तथा प्रशासन को यह ज्ञात हुआ है कि कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में शासकीय राशि स्थानांतरित (गबन) की है तथा रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में लगभग 1.80 करोड़ रूपये का गबन किया है। यह भी तथ्य सामने आया है कि सरकारी खर्चों के लिए आहरण करने के पश्चात् रोहित पालीवाल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों के खातों में तथा स्वयं अपने खाते में भी शासकीय राशि को स्थानांतरित किया गया है तथा रेल प्रशासन के साथ लगभग 1.80 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है। विभाग के उक्त संबंधित खाते की जांच की गयी तो पता चला कि खाते में मात्र 4000/- चार हजार रूपये ही शेष है। इस प्रकार वेगन रिपेयर शॉप कर्मशाला अधीक्षक रोहित पालीवाल द्वारा शासकीय रकम लगभग 1.80 करोड़ रूपये को गबन कर राशि को अपने निजी उपयोग में लिया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी रोहित पालीवाल से गबन किये गये रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑन लाईन सट्टा खेलने का आदि हो गया था, जिस पर वह आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में लगातार सट्टा लगाता रहा तथा सट्टा में रकम हारने व अत्यधिक कर्ज होने के कारण वह शासकीय रकम को गबन किया है। आरोपी रोहित पालीवाल द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करने वाले कुछ सटोरियों के बैंक खातों में ऑन लाईन रकम स्थानांतरित किया गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जिन सटोरियों के खातों में रोहित पालीवाल द्वारा रकम स्थानांतरित किया गया था उन सटोरियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर संलिप्तता पाये जाने पर 05 सटोरियों को भी गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी मोह0 अयुब खान से प्रकरण से संबंधित नगदी 2,00,000/- रूपये भी जब्त किया गया है।
इसके साथ ही आरोपी द्वारा कुछ रकम को अपने स्वयं के बैंक खाता में स्थानांतरित कर अपने शौक पूरे करने हेतु निजी उपयोग में खर्च करना तथा कुछ रकम को अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया है। जिस संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रहीं है, प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी :

रोहित पालीवाल पिता स्व. कृष्णदत्त पालीवाल उम्र 42 साल निवासी कमालगंज फरूखाबाद (उ.प्र.)। हाल पता – रेलवे आवास नंबर 84/2 रोड नंबर 14 डब्ल्यू.आर.एस. कालोनी खमतराई रायपुर।

दिनेश महानंद पिता गरूड़ महानंद उम्र 29 साल निवासी वाल्मिकी नगर खमतराई रायपुर।

विवेक जायसवाल पिता स्व. अजय जायसवाल उम्र 33 साल निवासी गोकुल विहार शिवानंद नगर खमतराई रायपुर।

संजू देवांगन पिता राजू देवांगन उम्र 33 साल निवासी आर व्ही एच कालोनी जागृति नगर खमतराई रायपुर।

अशफाक हुसैन पिता जरीन हुसैन उम्र 28 साल निवासी सेक्टर 02 शिवानंद नगर खमतराई रायपुर।

मोह0 अयुब खान पिता मोह0 रफीक खान उम्र 28 साल निवासी बागबहरा जिला महासमुंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here