Home बॉलीवुड पठान ने दुनियाभर में कमाए 900 करोड़, भारत में जल्द टूटेगा बाहुबली...

पठान ने दुनियाभर में कमाए 900 करोड़, भारत में जल्द टूटेगा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड

65
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। हर हफ्ते फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में कुल 900 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने यह कारनामा मात्र तीसरे हफ्ते में ही कर दिखाया है। वाईआरएफ की तरफ से आधिकारिक तौर पर ताजा आंकड़े साझा किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाईआरएफ ने प्रेस रिलीज जारी करके फिल्म के ताजा कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 901 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को कुल 558 करोड़ रुपये कमाए हैं। वाईआरएफ ने इन आंकड़ों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, फिल्म को बेहद प्यार मिल रहा है। इन आंकड़ों से निर्माताओं के साथ-साथ प्रशंसक भी उत्साहित हैं।
भारत में फिल्म ने 464.8 करोड़ नेट की कमाई कर ली है और यह जल्द ही बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बाहुबली 2 (हिंदी) ने भारत में 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी हफ्ते फिल्म ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोमवार को फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। केजीएफ 2 (हिंदी) की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 434.7 करोड़ रुपये की रही थी।
इससे पहले पठान दंगल को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी। बीते शनिवार को खबर आई थी कि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 398 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 2016 में आई दंगल ने करीब 387 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद प्रशंसक जल्द ही केजीएफ 2 का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद कर रहे थे और फिल्म ने महज दो दिनों में यह कारनामा भी कर दिया था।
तमाम विवादों और सुर्खियों के बाद पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। लंबे समय बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी की दीवानगी के कारण फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हुई थी। पठान की चर्चा सिर्फ फिल्मी गलियारों में ही नहीं, बल्कि संसद तक में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here