Home अम्बिकापुर CG : मंडल अध्यक्ष की पट्टी लगे क्रेटा में पहुंचे युवकों...

CG : मंडल अध्यक्ष की पट्टी लगे क्रेटा में पहुंचे युवकों ने मरकाम व अकबर के नाम पर रेंजर से मांगी रकम, मामला बिगड़ने पर कार छोड़कर भागे युवक, रेंजर ने थाने मे कराई रिपोर्ट दर्ज

196
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वन मंत्री मो. अकबर के नाम पर भाजपा नेता वसूली कर रहे हैं। चौकिये मत दरअसल भाजपा मंडल अध्यक्ष की नाम पट्टिका लगे एक क्रेटा कार क्रमांक सीजी 30 डी 9123 से गेम रेंजर के घर अवैध उगाही करने पहुंचे दो युवकों के विरुद्ध प्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रतापपुर के थाना प्रभारी नवल किशोर दुबे के मुताबिक़ आवेदक की शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध धारा 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
बताया जा रहा हैं कि आवेदक प्रतापपुर निवासी विरेंद्र पांडेय जो कि बलरामपुर जिले के गेम रेंज कोदोरा में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर तैनात हैं, उन्होंने प्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि रविवार की शाम लगभग छह सात बजे के बीच आवेदक जब अपने घर पहुंचे तो देखा कि बलरामपुर जिला अंतर्गत डौरा निवासी अभिषेक गुप्ता व मेसरी उर्फ उमेश गुप्ता उनके घर से बाहर निकल रहे थे।
यह देखकर आवेदक ने उनसे पूछा की आप लोग मेरी अनुपस्थिति में मेरे घर में किस लिए आए थे तो आरोपितों ने कहा कि वे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के लोग हैं तथा चुनाव में होने वाले खर्च के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को पैसा देना है इसलिए वन मंत्री मो. अकबर के कहने पर सभी वन परिक्षेत्रों से पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। आरोपितों ने आवेदक से कहा कि आप तत्काल पैसे की व्यवस्था करें।
आप से पहले भी पैसा मांगा गया था पर आप ने अभी तक नहीं दिया है। इस पर गेम रेंजर ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इससे दोनों युवक भडक़ गए उन्हें सभी कार्यों की जांच कराने की बात कहते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। गेम रेंजर द्वारा गाली गलौज देने मना करने पर युवकों ने आवेदक के ऊपर ईंट से हमला कर दिया।
घटना को देखकर जब आस पड़ोस के लोग आरोपितों की ओर दौड़े तो दोनों मौके पर ही अपनी कार छोडक़र भाग खड़े हुए। शिकायत में उक्त वन अधिकारी ने बताया है कि आरोपित इससे पहले भी कई बार उनसे फोन पर पैसे की मांग कर चुके हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डौरा की नाम पट्टिका बता दें कि जिस क्रेटा कार क्रमांक सीजी 30 डी 9123 से दोनों युवक वन परिक्षेत्र अधिकारी विरेंद्र पांडेय के घर अवैध उगाही करने पहुंचे थे, उस कार के सामने की ओर लगी प्लेट में भाजपा मंडल अध्यक्ष डौरा जिला बलरामपुर लिखा हुआ है। इस बात का जिक्र भी शिकायत में किया गया है। बहरहाल जो भी हो पर कार पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लिखे होने के कारण प्रतापपुर का राजनैतिक माहौल गरमा गया है। साथ ही यह मामला लोगों के बीच चर्चा का भी विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here