Home छत्तीसगढ़ महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,...

महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जशपुर जिले का विनय भगत गिरफ्तार, 4 आरोपी मिलकर चला रहे थे ब्रांच, 10 नग मोबाईल फोन, 3 लैपटाप एवं 10 एटीएम, वाईफाई डोंगल पुलिस ने किया जब्त

665
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

बिलासपुर । महादेव बुक, अन्ना रेड्डी ऑनलाईन सट्टा ब्रांच पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जशपुर जिले के विनय भगत को भी इस मामले मे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 4 आरोपी मिलकर ब्रांच का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये नगद ,10 नग मोबाईल फोन, 3 लैपटाप एवं 10 एटीएम, वाईफाई डोंगल जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (आईपीएस) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल (आईपीएस) के मार्गदर्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलने खेलाने वाले, बैंक खाता उपलब्ध कराने, सहायता करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना तारबाहर में सूचना मिला की 8748888885 वॉट्सएप नंबर से ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन वर्क लिया जा रहा है। बिलासपुर की टीम पूर्व से दिल्ली में मौजूद थी, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दिल्ली में मौजूद पुलिस टीम द्वारा उत्तम नगर नई दिल्ली में तस्दीक कार्यवाही किया गया, तो उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वयं से बिलासपुर में सट्टा खेलाने का काम करना बताया गया । थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 3 लैपटॉप, 10 मोबाइल सट्टा से प्राप्त रकम 150000 रुपए को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच का मालिक शन्नी पृथवानी का होना पता चला, शन्नी पृथवानी आन लाइन सट्टा चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग का काम करने के बहाने अपने पास बुलाता था तथा सट्टे का काम से अधिक लाभ मिलना और अधिक सैलरी देने का लालच बताकर अवैध काम में लगा देता था। तकनीकी जानकारी के आधार पर शन्नी पृथ्वानी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ करने पर परदे के पीछे छुपकर ऑनलाइन सट्टा का काम करने वाले श्वेत पोश की महत्वपूर्ण जानकारी और अहम सुराख मिले हैं।

कार्यवाही में टीम के सदस्य निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उप निरी संजय बरेठ, सउनि ढोलाराम मरकाम, सउनि ओंकार बंजारे, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश यादव एवं सरफराज खान शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपी सनी पृथ्वानी पिता हरिराम पृथ्वानी उम्र 39 वर्ष स्वर्णभूमि रायपुर का रहने वाला है। इसी तरह विनय भगत पिता स्व. बिखनाथ उम्र 30 वर्ष जशपुर जिले के ग्राम अलोरी छत्तीसगढ़, रमेश सिंह पिता सतीश सिंह उम्र 23 वर्ष बराड़ी न्यू दिल्ली , मनेश्वर भगत पिता रामप्रसाद भगत उम्र 24 वर्ष खुटगांव, जशपुर छत्तीसगढ़ एवं मोंटू रवानी पिता गौरी रवानी उम्र 35 वर्ष भानस बिनोरा रोहतास बिहार का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here