Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : उपसरपंच की दबंगई के आगे आदिवासी...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : उपसरपंच की दबंगई के आगे आदिवासी परिवार ने टेके घुटने, आदिवासी महिला को नहीं मिला न्याय, 30 दिनो से लगातार तनाव झेल रही आदिवास महिला ने मानसिक तनाव व डर के शाये मे मेडिकल कालेज अंबिकापुर मे तोड़ा दम, मृतिका की बेटी ने तपकरा थाना मे उपसरपंच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने दी लिखित आवेदन, पुलिस की जांच व कार्यशैली सवालो के घेरे मे , पढ़िये पूरी खबर, देखिये तस्वीर

694
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । उपसरपंच की दबंगई के आगे एक आदिवासी परिवार ने घुटने टेक दिये। आदिवासी परिवार को उपसरपंच ने इस कदर मानसिक तनाव व डर पैदा कर दिया कि आदिवासी महिला ने मानसिक तनाव व डर के शाये मे अंततः शासकीय मेडिकल कालेज अंबिकापुर मे इस माह के 4 अगस्त को दोपहर के लगभग 01:00 बजे दम तोड़ दिया। मृतिका की पुत्री का आरोप है कि उपसरपंच ही उसकी मां की मौत का जिम्मेदार है।


उसने तपकरा थाना मे उपसरपंच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने लिखित आवेदन दी है। आवेदन दिये हुए चार दिन बीत चुके हैं तपकरा पुलिस अब तक उपसरपंच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं कर पाई है। मृतिका की पुत्री ने बताया कि जैसे ही उसकी मां की मौत की खबर उपसरपंच को मिली, उपसरपंच ने मौत की खुशी मे अपने चहेतो को बकरा पार्टी दिया। मामला जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुण्डरू के आश्रित ग्राम पोकपानी की है।

आपको बता दें पिछले माह 5 जुलाई को मृतिका सलमी लकड़ा अपने पति अमृत लकड़ा के साथ पैत्रिक जमीन पर धाने बोने के लिये गई थी, इसी दौरान सुण्डरू ग्राम पंचायत का उपसरपंच रविनारायण यादव महिला के जमीन मे घुसकर धान बोने से मना करते हुए, गाली-गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गाली दी थी। इस घटना के बाद मृतिका सलमी लकड़ा 6 जुलाई 2023 को अपनी पुत्री स्वाति लकड़ा के साथ तपकरा थाना आकर उपसरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने लिखित आवेदन दी थी लेकिन तपकरा पुलिस 8 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं की थी। जिसके बाद मृतिका की पुत्री स्वाति लकड़ा 14 जुलाई 2023 को एसडीएम फरसाबहार को भूख हड़ताल पर बैठने संबंधी सूचना दी थी। जब इस बात की जानकारी तपकरा पुलिस को हुई तब, तपकरा थाना प्रभारी मृतिका की पुत्री स्वाति लकड़ा को काल कर अपने माता-पिता को थाना साथ मे लेकर आने की बात कही। थाना पहुंचने पर तपकरा पुलिस मृतिका की पुत्री स्वाति लकड़ा से जबरन भूख हड़ताल वापस लेने संबंधी आवेदन में हस्ताक्षर करा लिये और आरोपी रवि नारायण यादव के खिलाफ तपकरा थाना मे 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया।

जब रविनारायण यादव को यह जानकारी मिली कि उसके खिलाफ तपकरा थाना मे अपराध पंजीबद्ध हो गया है, वह गांव में यह बात फैलाने लगा कि मृतिका के परिवार को वह बरबाद कर देगा। मृतिका के पति अमृत लकड़ा को आदमी लगवाकर जान से मरवा देगा। जब इस बात की जानकारी मृतिका सलमी लकड़ा को हुई तो वह काफी चिंतित व मानसिक तनाव मे रहने लगी। अंततः 31 जुलाई 2023 को अचेतन अवस्था मे चली गई। परिजनो ने 31 जुलाई 2023 को मृतिका सलमी लकड़ा को प्राथमिक केन्द्र तपकरा मे भर्ती कराया जहां डाक्टर ने सलमी लकड़ा के नाजूक स्थिति को देखते हुए हाली क्रास हास्पीटल कुनकुरी रेफर कर दिया। 31 जुलाई 2023 को हाली क्रास हास्पिटल मे भर्ती कराने पर वहां के डाक्टरो ने मेडिकल कालेज अंबिकापुर मरीज को ले जाने की सलाह, परिजनो को देने लगे जिसके बाद परिजन मरीज सलमी लकड़ा को 1 अगस्त को शाम के लगभग 7 बजे 108 वाहन से शासकीय मेडिकल कालेज अंबिकापुर ले गये। जहां 4 अगस्त 2023 को दोपहर के लगभग 01:00 बजे ईलाज के दौरान सलमी लकड़ा दम तोड़ दी।

मृतिका सलमी लकड़ा अपने पति अमृत लकड़ा के साथ 5 जुलाई 2023 को अपने पैत्रिक जमीन पर धान बोने गई थी उस दौरान सुण्डरू ग्राम पंचायत का उपसरपंच रविनारायण यादव मृतिका सलमी लकड़ा और उसके पति अमृत लकड़ा को जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालियां दी गई थी। 6 जुलाई 2023 को मृतिका अपनी बेटी स्वाति लकड़ा के साथ तपकरा थाना रविनारायण यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराने पहुंची थी। जिसके बाद तपकरा थाना से प्रधान आरक्षक पिछारू राम भगत दो आरक्षको के साथ मृतिका सलमी लकड़ा और उसके पति अमृत लकड़ा का बयान दर्ज करने उसके घर पोकपानी पहुंचे थे। यही नहीं कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल 10 जुलाई 2023 को नोटिस काटकर मृतिका सलमी लकड़ा और अमृत लकड़ा को अपने कार्यालय कुनकुरी बयान दर्ज करने के लिये बुलाया था। जहां दोनो पति-पत्नी के द्वारा एसडीओपी के सामने बयान दर्ज कराया गया। इतना सारा जांच करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। समय रहते उपसरपंच के खिलाफ उचित धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया होता तो शायद आदिवासी महिला की जान तनाव से नहीं गया होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here