Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कार्यालय...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के कार्यालय परिचर ने अपने घर ही में कर ली खुदकुशी, कर्ज में डूबा था कार्यालय परिचर, जांच में जुटी पुलिस

719
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । जशपुर जिले के तुमला थाना के अंकिरा गांव से एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक तपकरा में काम करने वाले एक कार्यालय परिचर ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली। घटना के बाद जहां पूरे गांव में शोक की लहर है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
तपकारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में पदस्थ ब्रांच मैनेजर जयपाल राम भगत ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली वे अपने अन्य स्टाफ के साथ गॄह ग्राम अंकिरा पहुंचे और परिजनों को सहायता राशि के रूप में दाह संस्कार के लिए ₹20000 की नगद राशि प्रदान की। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कार्यालय परिचय ग्रामीण बैंक से भी कुछ लोन लिया था, उन्होंने बताया कि वेतन के रूप में वर्तमान में 34000 हजार रुपए उसको मिला करता था। बताया जाता है बरजो सिंह काफी कर्ज में डूबा हुआ था। प्राइवेट लोन भी लिया था। प्राइवेट लोन में डुबे बरजो सिँह के मोबाइल पर अक्सर वसूली के लिए फोन आया करता था जिसकी वजह से वह काफी मानसिक तनाव में था ऐसा सूत्रों से जानकारी मिली है। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक शख्स ने जिसे वह लोन लिया था वह व्यक्ति बरजो को बैंक के पास में काफी घंटे तक बैठा दिया था उसका कहना था कि जब तक तुम लोन की राशि अदा नहीं करोगे तब तक मैं तुमको यहां से जाने नहीं दूंगा। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयपाल राम भगत ने बताया कि 30 सितंबर 2023 से बरजो सिंह बैंक आना बंद कर दिया था उन्होंने यह भी बताया कि पिछले माह अक्टूबर में एक ही दिन वह बैंक आया था उन्होंने बताया कि बिना छुट्टी लिए बरजो सिंह बैंक नहीं आ रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक बरजो सिंह को प्राइवेट लोन देने वालों से इस कदर डर था कि वह चाह कर भी बैंक नहीं आ रहा था बताया जाता है कि वह किसी कारण से तपकरा आता भी था तो वह बाइक में ना आकर बस में यात्रा करता था।
तुमला थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने घटना के संबंध में मोबाइल से चर्चा के दौरान बताया की घटना कल 3:00 बजे की है वह मौके पर पहुंचे थे और इस मामले को लेकर पंचनामा तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here