Home छत्तीसगढ़ मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना, सुबह 8...

मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए की गई सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, 06 लाख 68 हजार 431 मतदाता करेंगें मतदान

343
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिले के तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर, स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी, ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जशपुर विधानसभा कि मतदान सामग्री को आदर्श मॉडल स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा एवं दूसरे दिन कुनकुरी एवं पत्थगांव की मतदान सामग्री को मॉडल स्कूल के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 में जिले के कुल 06 लाख 68 हजार 431 मतदाता मतदान करेंगें। जिसमें 328818 पुरूष एवं 339593 महिला मतदाता है। साथ ही इस बार 20 हजार 802 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगें और तृतीय लिंग के 20 मतदाता, दिव्यांग के 6531 मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक 5964 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिले में कुल 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विधानसभा जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र हैं। जिले में 131 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। इनमें जशपुर विधानसभा में 69, कुनकुरी विधानसभा में 38 एवं पत्थलगांव विधानसभा में 24 क्रिटिकल मतदान है।

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यस्थित सम्पन्न कराने 4152 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 4014 सुरक्षा बलों तैनात की गई है। इनमें जिला बल के 682, नगर सैनिक के 200, आबकारी के 9, वनरक्षक के 77, कोटवार 348 एवं सीएपएफ, डीएफ, एचजी के 2698 जवान ड्यूटी में लगाई गई है।

जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में पांच-पांच आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए चुनावों को समावेशी और सहभागी बनाने विशेष प्रयास किए गए हैं। इस हेतु तीनों विधान सभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केन्द्र युवाओं एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here