Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जशपुर में “नोनी जोहार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जशपुर में “नोनी जोहार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जिले का गौरव बढ़ाने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित

137
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जशपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शहर के वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में आयोजित “नोनी जोहार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर शामिल हुए।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. मित्तल ने कहा कि आज सभी क्षेत्र में बालिकाएं, महिलाएं न सिर्फ अपनी पहचान बना रहीं बल्कि समाज के बेहतर निर्माण में अपनी भूमिकाएं निभा रहीं है। ऐसे में आप खुद को और अपनी क्षमताओं को पहचानिए और लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करिए, सफलता जरुर मिलेगी। साथ ही प्रतिदिन लिखने का आदत भी डालिए जिससे आप खुद का बेहतर मूल्यांकन कर सके। अपने संबोधन के दौरान कलेक्टर डॉ. मित्तल ने स्वामी विवेकानंद जी की बातों को कोट करते हुए आगे कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर ने सभी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की बेटियां हर फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं। सशक्त बेटियां ही मजबूत समाज का आधार है और स्वावलंबी होना सबसे जरूरी है। जब आप सभी खुद को विचारों और भावनाओं से मजबूत बना लेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी। आपलोगों की मदद के लिए हम हमेशा साथ है। यह कहते हुए उन्होंने सभी बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान जिले का गौरव बढ़ाने वाली बालिकाओं को कलेक्टर एवं एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वाली बालिकाओं में जिले से अंकिता, सामिला, अंजलि कुजूर, रीना पैंकरा, एलिने लकड़ा, डोलेश्वरी, मनीषा भगत, प्रियंका चौहान, रूबी चौहान, जूही कुशवाहा और तेजल भगत सहित अन्य बालिकाएं शामिल हैं। जिन्होंने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 के दौरान खेल, शिक्षा, समाज सेवा, स्वास्थ्य, सामाजिक लामबंदी, जैसे अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य कर जिले का नाम रोशन किया हैं। ऐसे में जिले की अधिक से अधिक बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें समाज में विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने के लिए आज बालिका दिवस मनाया गया। इसके अलावा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना भी इसका उद्देश्य रहा। आज के आयोजित “नोनी जोहार” कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर यादव, डीडब्लूसीडीओ सुश्री डिंपल कोर्राम, सुश्री सुमेधा पवार, श्री अनिल बघेल, सुश्री दीपशिखा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here