रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है। दुष्कर्म के मामले में पुलिस वन परिक्षेत्राधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया था जहां न्यायालय के आदेश पर आरोपी वन परिक्षेत्राधिकारी को जेल दाखिल कर दिया गया है। 2 दिन पहले महिला ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाने पहुंचकर आरोपी रेंजर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराई थी।
अपराध क्रमांक 761/24 धारा 64 बी.एन.एस. के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा रायपुर के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी विजयंत तिवारी उम्र 36 साल फॉरेस्ट रेंजर नाहरपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.11.24 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।