जशपुर। जशपुर जिले से बड़ी खबर है। साजबहार ग्राम पंचायत की सरपंच सोनम लकड़ा के खिलाफ तपकरा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 336, 338 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। गिरफ्तारी की डर से सरपंच सोनम लकड़ा फरार हो गई है। तपकरा पुलिस सरगरमी से सरपंच सोनम लकड़ा की तलाश कर रही है। पुलिस आज सरपंच सोनम लकड़ा के घर गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी परंतु वह घर से गायब मिली।
साजबहार ग्राम पंचायत के सचिव शिवमंगल साय पैंकरा के द्वारा तपकरा थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक सरपंच सोनम लकड़ा के द्वारा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर ₹21000 की राशि तपकरा भारतीय स्टेट बैंक से आहरण की गई है।
तपकरा थाने में सचिव के द्वारा दिए गए आवेदन में सचिव ने पुलिस को बताया है कि मैं शिवमंगल साय पैंकरा ग्राम पंचायत साजबहार तहसील फरसाबहार जिला जशपुर में सचिव के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूँ । सरपंच सोनम लकडा ग्राम पंचायत साजबहार जिला जशपुर छ0ग0 के द्वारा ग्राम पंचायत साजबहार का स्टेट बैंक तपकरा का खाता क्रमांक ——– में दिनांक 18.11.2024 को 21,900 रूप (एक्कीस हजार नौ सौ रूपये ) का आहरण पर्ची एवं प्रस्ताव में फर्जी हस्ताक्षर कर भजाने हेतु कुटरचना एवं मुल्यवान दस्तावेज को फर्जी तरिके से बनाकर उपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर कर स्टेट बैंक तपकरा के खाता क्रमांक ——— से 21,900 रुपए का आहरण किया गया है । जिस संबंध में लिखित आवेदन पेश करता हूँ कार्यवाही की जाये। आरोपिया का कृत्य अपराध सदर धारा 318,336,338 BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महोदय, मैं शिवमंगल साय पैंकरा दिनांक 14/03/2024 को ग्राम पंचायत साजबहार तहसील फरसाबहार में सचिव के पद पर पदस्थ हूँ सरपंच सोनम लकडा द्वारा आज दिनांक तक पंचायत सचिवालय से संबंधित दस्तावेज आज तक सूपूर्द नहीं कराया गया है । पद भार ग्रहण दिनांक से पूर्व किये गये कार्य की भुगतान में दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण भुगतान करने में असमर्थ हूँ । यह सभी दस्तावेज सूश्री सोनम लकडा द्वारा गलत तरिके से उपयोग करने के नियत से आज पर्यन्त मुझे नहीं सौपा गया । बोर खनन एवं भुगतान संबंधित किसी भी दस्तावेज पर जानकारी के आभाव में पदभार ग्रहण करने के दिनांक से आज तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है । दिनांक 09/11/2024 को मासिक मिटिंग रखा गया जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिये एवं सरपंच व पंच वेतन तथा साफ सफाई पंचायत भवन पोताई के लिये एवं पीडीएस कमीशन राशि के संबंध में प्रस्ताव पारित कर स्टेट बैंक तपकरा खाता क्रमांक ——-चेक न होने की स्थिति में आहरण पर्ची से प्रस्ताव क्रमांक 09-50000/- एवं प्रस्ताव क्र0 10 द्वारा 50,000/- तथा प्रस्ताव क्र0 12 द्वारा 40,000/- रूपए का पर्चा भरा गया एवं ग्रामीण बैंक फरसाबहार खाता क्रमांक से 50,000 रूपए का पर्चा सरपंच सचिव का हस्ताक्षर कर 11/11/2024 को मेरे द्वारा सरपंच को सौंपा गया । सूश्री सोनम लकडा द्वारा यह बताया गया कि 12.11.2024 को दोनों मिलकर पैसा का आहरण करेंगे एवं जिस संबंध में राशि आहरण किया गया उसका वितरण करेंगे लेकिन 12.11.2024 को प्रात: 10:28 बजे से सरपंच को काल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करी गई लेकिन सरपंच ने काल नहीं उठाया जिसकी वजह से अकाउंट होल्ड करने का आवेदन मेरे द्वारा दिया गया । लेकिन बैंक के द्वारा उसी दिन 12.11.2024 को सरपंच के द्वारा होल्ड हटवाकर पैसा आहरण कर लिया गया । जिसकी कोई सूचना मुझे नहीं दी गई ना ही 17.11.2024 तक आहरण किये गये पैसा का वितरण किया गया इस स्थिति को देखते हुये भयवश पंचायत में चल रहे घोटाले की जानकारी हेतु 18.11.2024 को बैंको एवं सरकारी अफसर/ विभागों की इसकी सूचना दी गई ताकि कोई फर्जीवाडा न हो । उसी दिनांक 18.11.2024 को स्टेट बैंक तपकरा खाता क्रमांक —– से सरपंच द्वारा मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 21900 रूपए आहरण किया गया जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (छल) के तहत दंडनीय अपराध है। सरपंच द्वारा आहरण पर्ची एवं प्रस्ताव में फर्जी हस्ताक्षर कर भंजाने हेतु कुट रचना एवं मुल्यवान दस्तावेज को फर्जी तरिके से बनाकर उपयोग लाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 336,338 एवं 340 के तहत दंडनीय अपराध है ।
जब मेरे द्वारा यह जानकारी बैंक को दी गई तो आनन-फानन में सरपंच द्वारा उक्त राशि को वापस खाते में डाल दिया गया तथा फर्जी दस्तावेज को बनाने व छिपाने का प्रयास किया गया है।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 201 के तहत अपराध है। सरपंच जैसे शासकीय सेवक के पद पर रहते हुये सरपंच सोनम लकडा के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर शासन को क्षति पहूँचाकर स्वंय को गलत लाभ पहूँचाने का प्रयास किया गया जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 के तहत दंडनीय अपराध है । महोदय मुझे ऐसी आशंका है कि सरपंच सोनम लकडा के द्वारा समय-समय पर इसी तरह फर्जी तरिके से पैसा आहरण कर स्वंय को अनुचित लाभ तथा शासन को हानि पहूँचायी है । मेरे फर्जी हस्ताक्षर किये गये दस्तावेज बैंक में उपलब्ध है । अत: महोदय से निवेदन है कि सोनम लकडा सरपंच द्वारा किये गये फर्जीवाडी की उचित कार्यवाही कर जांच करने की कृपा करें । इस आवेदन के साथ 18.11.24 को बैंक व अधिकारियों का दिया गया आवेदन फर्जी हस्ताक्षर वाला आहरण पर्ची एवं 12.11.2024 को बैंक को होल्ड लगाने से संबंधित आवेदन संलग्न है । इस कृत्य की जानकारी देने के बाद में मुझे भय है कि मेरे या मेरे परिवार को किसी प्रकार का क्षति पहूँचाया जा सकता है ।
साजबहार पंचायत के सचिव शिवमंगल साय पैंकरा ने
श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला जशपुर (छ0ग0), मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत जशपुर (छ0ग0), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जन0पंचा0 फरसाबहार जिला जशपुर छ0ग0, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)फरसाबहार जिला जशपुर छ0ग0 को थाना तपकरा में दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि भेजी है।