Home छत्तीसगढ़ फूड इंस्पेक्टर के औचक निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था में नहीं हुआ...

फूड इंस्पेक्टर के औचक निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार, बेखौफ होकर राशन विक्रेता रवि नारायण यादव सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अपने खास आदमी को राशन विक्रेता की कुर्सी पर बैठाकर करा रहा राशन का वितरण, देखिए वीडियो

845
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। फूड इंस्पेक्टर के औचक निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। आज मंगलवार को फिर से बेखौफ होकर राशन विक्रेता रवि नारायण यादव सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अपने खास आदमी को राशन विक्रेता की कुर्सी पर बैठाकर राशन का वितरण कराया है।

फरसाबहार फूड इंस्पेक्टर हेम भारद्वाज सोमवार को ग्राम पंचायत सुंडरू में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे उस दौरान राशन विक्रेता की कुर्सी पर सुंडरू ग्राम पंचायत का ही बुलु उर्फ वीरेंद्र बैठा हुआ था और ग्रामीणों को राशन का वितरण कर रहा था। बताया जा रहा है औचक निरीक्षण पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर हेम भारद्वाज के द्वारा वहां पर ग्रामीणों से चर्चा कर पंचनामा भी तैयार किया गया है जिसकी कॉपी एसडीएम फरसाबहार को सौंप चुके हैं। बताया यह भी जा रहा है कि फूड इंस्पेक्टर हेम भारद्वाज के द्वारा राशन विक्रेता रवि नारायण यादव को समझाइए दी गई थी कि आइंदा से आप किसी अन्य व्यक्ति को राशन का वितरण न करायें उसके बावजूद भी आज पुनः रवि नारायण यादव के द्वारा स्वयं राशन का वितरण न कर अपने खास आदमी बुलू उर्फ वीरेंद्र से राशन का वितरण कराया गया है। सुंडरू ग्राम पंचायत के ग्रामीण नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि उप सरपंच रवि नारायण यादव के पास इतना काम है कि वह राशन विक्रेता का कर्तव्य नहीं निभा पा रहा है। यही वजह है कि जब से वह सुंडरू ग्राम पंचायत के उचित मूल्य की राशन दुकान का विक्रेता नियुक्त हुआ है वह अपने खास आदमी को बैठाकर ही राशन का वितरण कराता है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीण बताते हैं कि सुंडरू ग्राम पंचायत का ही राकेश और बुल उर्फ वीरेंद्र के द्वारा ही काफी लंबे समय से राशन विक्रेता की कुर्सी पर बैठकर राशन का वितरण किया जा रहा है और राशन कार्ड पर राकेश और वीरेंद्र उर्फ बुलु  हस्ताक्षर करते हैं।

माह दिसंबर 2024 का राशन शनिवार से ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा है। सुंडरू ग्राम पंचायत में जितने भी राशन कार्डधारी हैं उन राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड जब्त कर खाद्य विभाग यदि जांच करें तो यह पता चल जाएगा कि राशन कार्ड पर रवि नारायण यादव का हस्ताक्षर है या बुलू उर्फ वीरेंद्र का हस्ताक्षर है। शासकीय नियम के मुताबिक मंगलवार से लेकर रविवार तक लगातार 6 दिन तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान को खोलने का नियम है। लेकिन इस नियम का पालन सुंडरू ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नहीं हो रहा है। राशन विक्रेता रवि नारायण यादव के द्वारा जब राशन वितरण करने का मन होता है तो वह बकायदे गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सूचना देता है कि जिस ग्रामीण को राशन लेना है तो वह उचित मूल्य की दुकान पहुंच सकते हैं।

आज मंगलवार सवेरे जब शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुंडरू में बुलू उर्फ वीरेंद्र ग्रामीणों को राशन का वितरण कर रहा था उस दौरान राशन विक्रेता सह उपसरपंच रवि नारायण यादव का चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 13 AT 0363 धान खरीदी केंद्र तपकरा में खड़ा था।

खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक ई-पोस मशीन के माध्यम से ग्रामीणों को हर माह राशन का वितरण किया जाता है।
ई-पोस मशीन संबंधित उचित मूल्य दुकान के राशन विक्रेता, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच और संबंधित सचिव के फिंगर से ही मशीन ऑन होता है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सुंडरू ग्राम पंचायत का राशन विक्रेता रवि नारायण यादव अपने फिंगर से ई-पोस मशीन को ऑन करने के बाद अपने खास आदमी को ई-पोस मशीन सौंप कर चला जाता है। उसके बाद बड़े ही आराम से उसका खास आदमी दिन भर सरकारी नियमों को ताक पर रख कर ग्रामीणों को राशन का वितरण करता रहता है। आज मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ।

सोमवार को फूड इंस्पेक्टर हेम भारद्वाज के द्वारा औचक निरीक्षण में यह साबित हो गया है कि उपसरपंच रवि नारायण यादव काफी लंबे समय से स्वयं राशन विक्रेता की कुर्सी में ना बैठकर उसकी जगह पर अपने खास आदमी को बैठा कर राशन का वितरण कर रहा है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह और नियमों को तोड़ने वाले राशन विक्रेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here