Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : पैरावट की आग में जिंदा जल...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : पैरावट की आग में जिंदा जल गया 7 साल का मासूम, पुत्र को बचाने के दौरान पिता भी झुलसा, पढिए पूरी खबर

857
0

जशपुर। जशपुर जिले से बड़ी खबर है। पैरावट की आग में 7 साल का मासूम जिंदा जल गया। पुत्र को बचाने के दौरान पिता भी झुलस गया लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा गांव की है। आपको बता दें जिले में अभी भी कुछ ऐसे किसान हैं जो अपने खेतों से धान को काटने के बाद खलिहान में धान की मिसाई कर रहे हैं और धान की मिसाई करने के बाद पैरा को को खलिहान में ही एक किनारे रख दिया जाता है। आज दोपहर के लगभग 2:00 बजे कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा गांव में खलिहान में दो बच्चे एल्ड्रियन और अबीरा खलिहान में माचिस लेकर खेल रहे थे। दोनों बच्चों में से किसी एक बच्चे ने खलिहान में रखे पैरा में माचिस मार दिया जिससे पैरावट में आग लग गई। बताया जा रहा है एल्ड्रियन का दोस्त अबीरा जैसे-तैसे वहां से भाग गया लेकिन एल्ड्रियन पैरावट की आग में फंस गया। पैरावट में लगी आग को देखकर एल्ड्रियन के पिता प्रबोध भागे-भागे अपने पुत्र को बचाने के लिए आग में कूद गए इस दौरान वे पुत्र को बचाने के दौरान बुरी तरह से झुलस गए लेकिन पुत्र पूरी तरह से जल चुका था।

 

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने घटना के संबंध में मोबाइल से चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें लगभग दोपहर के 2:30 बजे सूचना मिली थी कि घटमुंडा गांव में पैरावट में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल दमकल वाहन लेकर वहां पहुंचे थे और आग पर काबू पा लिया गया। तत्काल बच्चे को कुनकुरी होलीक्रॉस हॉस्पिटल लाया गया जहां अपराह्न के 3:00 बजे डॉक्टर ने एल्ड्रियन को मृत घोषित कर दिया। कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया की खलिहान रोहित एक्का का है इसी खलिहान में प्रबोध एक्का का भी पैरा था । दोनों पड़ोसी हैं अगल-बगल में ही घर है। दोनों के बच्चे आज इसी पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here