Home छत्तीसगढ़ जशपुर की बेटियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम मे सलेक्ट होकर बढ़ाया...

जशपुर की बेटियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम मे सलेक्ट होकर बढ़ाया जिले का मान, अंडर 19 के लिए 6 और अंडर 15 के लिए 9 छात्राओं का हुआ चयन

139
0

जशपुर। जशपुर की प्रतिभाशाली बेटियां क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहराने के लिए तैयार हैं। वे अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर नए किर्तिमान स्थापित कर रही हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के लिए शासकीय प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास इचकेला में रह कर पढ़ाई कर रही छात्राओं में से अंडर 19 के लिए 6 छात्राएं और अंडर 15 के लिए 9 छात्राओं का चयन हुआ है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने स्वंय इचकेला खेल मैदान जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई करते हुए आगे की स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

कलेक्टर ने कहा की छात्राओं का स्टेट क्रिकेट टीम मे चयन ने जिले का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा की क्रिकेट में खेल प्रतिभाओं को सुविधाओं के साथ ज्यादा अवसर मिले इसके लिए जिले में वूमेन क्रिकेट अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खेल मैदान का चयन भी कर लिया गया है। इसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने इचकेला में बनने वाले वूमेन क्रिकेट अकादमी के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक श्री शशिमोहन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, मौजूद थे। शास. प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास इचकेला की हॉस्टल वार्डन श्रीमती पंडरी बाई का इन क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने में प्रमुख योगदान रहा है। उन्होंने बताया की प्रशासन से खेल के लिए पूरा सहयोग मिलता रहा है। खिलाड़ियों के मेंटोर श्री शंकर सोनी और कोच श्री संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयनित छात्राएं :

अंडर 19 के लिए चयनित छात्राएं – कु. आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत, और अलका रानी कुजूर।

अंडर 15 के लिए चयनित छात्राएं – इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here