रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को एंकर कंपनी के नकली इलेक्ट्रिकल उत्पाद बेचने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने दुकान से एंकर कंपनी के नकली उत्पाद को जब्त किया है।पुलिस ने एंकर कंपनी के नकली विद्युत उपकरण थ्री पिन साकेट 41 नग, 30 नग नग रेग्युलेटर (फैन) 25 नग थ्री पिन टॉप को जप्त किया है जिसकी बाजार में मूल्य लगभग ₹12000 है।
25 अगस्त 2025 को कंपनी पेनासोनिक लाईफ सोल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर व टीम लीडर द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि तेलीबांधा के एक दुकान सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एकर कंपनी का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस आवेदक एवं हमराह स्टाफ व एंकर कंपनी की टीम को साथ लेकर शिकायत की तस्दीक हेतु सुंदरानी इलेक्ट्रिकल तेलीबांधा जाकर एंकर कंपनी के टीम द्वारा सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपाईडर ओमप्रकाश सुदरानी को एंकर कंपनी के इलेक्ट्रिक सामान को पेश करने कहा गया । दुकानदार ओमप्रकाश सुंदरानी के द्वारा दुकान में रखे एंकर कंपनी के इलेक्ट्रिक सामान को पेश किया गया जिसे कंपनी के टीम लीडर द्वारा चेक करने पर इलेक्ट्रिक उपकरण नकली होना होना पाए जाने पर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया । सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपराइटर ओमप्रकाश सुंदरानी को उक्त सामान के खरीदी बिक्री के सबंध में रसीद पेश करने नोटिस दिया गया। दुकानदार द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर एकर कंपनी के नकली उत्पाद जिसकी बाजार में कीमत 12,000 रू. को गवाहों समक्ष जब्त किया गया। आरोपी दुकानदार का कृत्य धारा 63, कॉपीराईट एक्ट व धारा 349 बीएनएस का पाए जाने से अपराध क्रमांक 544/25 दर्ज कर पुलिस प्रकरण की विवेचना कर रही है।