संतोष गुप्ता, जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक यूडी मिंज ने इस आपदा की घड़ी में जिले की जनता की रक्षा एवं सहयोग के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपये कि राशि उपलब्ध कराकर एक नई मिशाल पेश की है। उन्होंने कहा कि जिले की जनता की सुरक्षा के लिए वे स्वयं चिंतित हैं और लगातार प्रशासन के सम्पर्क कर जानकारी रख रहे हैं। जिला प्रशासन इसको लेकर बेहद सवेंदनशील है और बेहतर कार्य कर रहा है। हम सभी इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। जनता भी कोरोना वायरस से आई आपदा को लेकर बेहद जागरूक है। ऐसे में उनकी सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमसे जो भी बन सकेगा वो हम करने को तैयार हैं। वर्तमान में जरूरत के अनुसार लोगों के लिए सेनिटाइजर, मास्क, साबुन दवाएं इत्यादि की आवश्यकता है। असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के भोजन कराने की जरुरत है इसके लिए श्री मिंज ने अपने विधायक मद से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 लाख दिए हैं। जरूरत के अनुसार और राशि दी जाएगी। इससे पूर्व भी उन्होंने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। विधायक यूडी मिंज ने कलेक्टर श्री क्षीरसागर को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में जानकारी दी हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैश्विक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। हमारे जिले में भी इसके संक्रमण के रोकथाम के व्यापक एवं बेहतर कार्य आपके मार्गदर्शन पर किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जनता को इसके संक्रमण से बचाने की व्यापक तैयारी की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है । कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने पत्र में जिला प्रशासन अपील की है कि जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किए जाएं। दैनिक मजदूर, दिहाड़ी प्रवासी मजदूर ,बेसहारा एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी भूखा न रहे यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे लिखा है कि जिले में जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उनके सहयोग के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। श्री मिंज ने जिले के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस आपदा से बचाव हेतु यदि और राशि की आवश्यकता पड़ती है तो वे अपने विधायक निधि से और राशि लोगो की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने को तैयार है।



