Home गरियाबंद बड़ी खबर : अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को पुलिस ने 125 नग हीरे...

बड़ी खबर : अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को पुलिस ने 125 नग हीरे के साथ किया गिरफ्तार

25
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

गरियाबंद । गरियाबंद जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता एवं जुआ/सट्टेबाजों पर नकेल कसी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 125 नग हीरा जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपये है हीरा तस्करों से जब्त कर कार्यवाही की गई है। पूर्व में 02 हीरा तस्कारों से 56 नग हीरा जब्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है। इस अभियान में 830 लीटर अवैध शराब के साथ 107 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 04 प्रकरण में लगभग 14 कि.ग्रा. गांजा जब्त कर 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। जिले में जुआ/सट्टा पर नकेल कसते हुए 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जाडापदर के मोबाईल टावर के सामने एक लाल रंग के सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक ओ डी 26-4997 में दो व्यक्ति अपने पास रखे हीरा को बेचने के फिराक में घुमकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मैनपुर को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी मैनपुर उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से तलाशी लेने पर 125 नग हीरा मिला। आरोपियों से पुछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 35/2020 धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्राप्त 125 नग हीरा, एक तौल यंत्र, 03 नग मोबाईल एवं प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर प्रभारी भूषण चन्द्राकर, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार नेताम, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक माधव साहू तथा सैनिक पुरूषोत्तम दाहटे का कार्य सराहनीय रहा।
आरोपी जोखोराम पिता उज्जवल राम मेहर उम्र 56 वर्ष निवासी सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा ओड़ीसा, विकास पिता सुन्दर सिंग मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी सीनापाली थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा ओड़ीसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो से
एक प्लास्टिक डिब्बा में कुल 125 नग छोटे-बड़े चमकदार हीरा पत्थर जिसकी कीमती लगभग बीस लाख रूपये,
एक मोटर सायकल ओडी 26-4997 कीमत बी हजार रूपये , 03 नग मोबाईल कीमत तीन हजार रूपये, एक नग तौल यंत्र कीमत एक हजार रूपये है, बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here