जशपुर । जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव मे एक हृदय विदारक घटना घटी है। अपने खेत कि जुताई के दौरान ट्रेक्टर का इंजन पलटने से किसान कि अकाल मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे शोक कि लहर दौड़ गई। मृतक सौरभ सिंह पिता लल्लू सिंस तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह का रहने वाला था। आज दोपहर 2 बजे के आस-पास जब सौरभ डूमरिया स्थित अपने खेत कि जुताई कर रहा था उस दौरान यह घटना घटित हुई है।

आपको बता दे डूमरिया फरसाबहार थाना क्षेत्र मे आता है वहीं गंझियाडीह तुमला थाना क्षेत्र मे आता। ग्रामीणो कि माने तो सौरभ जब अपने खेत कि जुताई कर रहा था उस दौरान ट्रेक्टर का इंजन कीचड़ मे जाकर फंस गया।

ट्रेक्टर का पिछे वाला चक्का कीचड़ मे धस गया, जिसे सौरभ निकालने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान इंजन पलट गया और सौरभ इंजन के नीचे दब गया जिससे उसकी.घटना स्थल पर ही अकाल मौत हो गई। फरसाबहार थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनो को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है।