Home छत्तीसगढ़ आईजी आर.पी.साय ने चंदागढ़ मे ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा...

आईजी आर.पी.साय ने चंदागढ़ मे ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा आनलाईन ठगी व नौकरी के नाम से ठगी करने वालो से बचें, दहेज प्रथा पर भी लगाये लगाम, पढ़िये पूरी खबर

24
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार ‘‘रूरल पुलिसिंग’’ बढ़ाये जाने की आवश्यकता के मद्देनजर थाना/चौकी के ग्रामों में जाकर स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर गांव की समस्या, विवाद एवं शिकायतों के संबंध में जानकारी लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास करना अत्यंत आवश्यक है।
इसी तारतम्य मे शनिवार को आर.पी.साय पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, जशपुर जिले के थाना-पत्थलगांव क्षेत्र के ग्रामपंचायत-चंदागढ़ के ग्राम भैसामुंडा में आयोजित वृहद ग्राम चौपाल/चलित थाना में उपस्थित हुए। पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. साय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रायविंग लायसेंस बनवायें, वाहन का इन्स्योरेंस करवायें, आनलाईन ठगी से बचें, नौकरी के नाम से ठगी से बचें, दहेज प्रथा में लगाम लगाने, मादक पदार्थो का सेवन पर ग्रामीणो को प्रतिबंध लगाने एवं पुलिस तक जानकारी पहुंचाने, शिक्षा में बढ़ावा देने की अपील की, महिला एवं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधो की तत्काल सूचना थाने में देने की अपील की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एटीएम फ्राड जैसे घटनाओं से बचने हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है, अपना एटीएम का पासवर्ड कभी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए, जिले में मानव तस्करी जैसी घटनाओं में कमी लाने हेतु शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है, लालच व फिल्मी कहानियों जैसा सपना देखकर किसी के बहकावे में न आवें, बेटा-बेटी एवं बहू से भेदभाव न करें, दहेज प्रताड़ना जैसे कुरीतियों से दूर रहें, महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को जाना एवं निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को अपना मोबाईल नंबर देकर कहा कि वे किसी भी समय अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल कार्यवाही की जावेगी।
इस अवसर पर सरपंच चंदागढ़ श्रीमती अनिता पैंकरा, भूतपूर्व सरपंच रोशन प्रताप सिंह, बी.डी.सी. चंदागढ़ श्रीमती हरावती चौहान, भूतपूर्व डी.डी.सी.चंदागढ़ ललिता पैंकरा, उपसरपंच चंदागढ़ विशाल अग्रवाल, पंच चंदागढ़ आनन्द विश्वकर्मा, पंच चंदागढ़ श्रीमती गोमती पैंकरा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा एवं अन्य ग्रामीणजन सहित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव योगेश कुमार देवांगन, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चन्द्राकर, उपनिरीक्षक सुश्री रश्मि थामस उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here