Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल और मुख्यमंत्री 22 जुलाई को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में...

राज्यपाल और मुख्यमंत्री 22 जुलाई को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में करेंगे शिक्षकों का सम्मान, राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से 3 और राज्य शिक्षक पुरस्कार से 47 शिक्षक होंगे सम्मानित, जशपुर जिले के दो शिक्षक भी होंगे सम्मानित, पढ़िये पूरी खबर

13
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 22 जुलाई को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 हेतु चयनित 3 शिक्षकों और राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित 47 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे तक होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा कार्यक्रम में वर्ष 2020 में राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित 55 शिक्षकों के नामों की घोषणा भी की जाएगी। सभी पुरस्कृत शिक्षक इस बार राजभवन नहीं आएंगे, बल्कि अपने-अपने जिलों से ऑनलाइन जुड़ेंगे, इसके लिए पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के साथ एनआईसी के कक्ष में मौजूद रहेंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभाग के संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 के लिए चयनित 3 शिक्षक बिलासपुर के शिक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय को डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार, बिलासपुर की व्याख्याता श्रीमती रश्मि गुप्ता को मुकुटधर पाण्डे स्मृति पुरस्कार और गरियाबंद के प्रधान पाठक मुन्नालाल देवदास को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित शिक्षकों में बालोद जिले की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला अमोरा के व्याख्याता एल.बी. लेखराम साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राठेमा की व्याख्याता श्रीमती कमला वर्मा, महासमुंद जिले की शासकीय श्रीराम प्राथमिक शाला की उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती मधु शर्मा और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पिथौरा के प्रधान पाठक नरेश कुमार नायक, गरियाबंद जिले की शा. बालक पूर्व माध्यमिक शाला अमलीपदर के उच्च श्रेणी शिक्षक देवशरण राम साहू और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतलखुटी, के व्याख्याता हीरालाल गोयल, राजनांदगांव जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा के व्याख्याता एलबी मोहम्मद सईद कुरैशी और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेडी की शिक्षक श्रीमती शशिकला कठौलीया, कोंडागांव जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार नायक और शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा के सहायक शिक्षक पवन कुमार साहू, कांकेर जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट के प्रधान पाठक सुरेशचंद्र श्रीवास्तव और शासकीय प्राथमिक शाला बाबूकोहका के प्रधान पाठक लछमन सिन्हा, जांजगीर-चांपा जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़ेसर नवागढ़ के व्याख्याता एलबी कृष्ण कुमार कश्यप और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटमी के प्राचार्य डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, सूरजपुर जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के व्याख्याता एलबी नवीन जायसवाल और शासकीय प्राथमिक शाला पंपापुर रामानुजनगर के सहायक शिक्षक गौतम कुमार शर्मा, रायगढ़ जिले की शासकीय प्राथमिक शाला केदवाहीबार के सहायक शिक्षक एलबी अनुराग वर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नन्दे, बेमेतरा जिले की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारगांव बेरला के उच्च श्रेणी शिक्षक राजेश कुमार यादव और शासकीय हाईस्कूल पाहंदा बेरला की व्याख्याता एलबी श्रीमती मीना पाटकर, जगदलपुर जिले की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांझीगुड़ा के प्रधान पाठक जी.पी. राव और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तितिरगांव के उच्च श्रेणी शिक्षक जी. रामकृष्ण प्रसाद को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार बिलासपुर जिले के शासकीय हाईस्कूल पाली की व्याख्याता श्रीमती रश्मि सिंह धुर्वे और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा की व्याख्याता श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, जशपुर जिले के शासकीय बालक प्राथमिक शाला सिटोंगा जशपुर के प्रधान पाठक श्री शिवराम भगत और शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर के व्याख्याता एलबी श्री जेयश टोप्पो, दंतेवाड़ा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली के प्राचार्य डी.के. सोनी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारली के प्राचार्य श्री खेदू राय, सक्ती के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जवाली डभरा के शिक्षक श्री हेमनारायण पटेल, दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहका की व्याख्याता श्रीमती शैलजा सुरेश और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवई की उच्च श्रेणी शिक्षक डॉ. नीलांजना जैन, कोरबा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरी के व्याख्याता श्री धरम लहरे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल के व्याख्याता गौरव शर्मा, कोरिया जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पुटा की सहायक शिक्षक एलबी परवीन बानो और शासकीय प्राथमिक शाला महुआपारा के सहायक शिक्षक एलबी जयप्रकाश साहू, कबीरधाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापादह के व्याख्याता एलबी रूपचंद जायसवाल और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदका के शिक्षक विजय कुमार चंदेल, रायपुर जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचेड़ा की व्याख्याता एलबी श्रीमती लीना वर्मा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोला के व्याख्याता गोपालराम वर्मा, बलौदाबाजार जिले के शासकीय प्राथमिक शाला खैरा के प्रधान पाठक श्री जगन्नाथ प्रसाद देवांगन और शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह के प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह, सरगुजा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर की व्याख्याता श्रीमती लीना धामरा, सुकमा जिले की प्राथमिक शाला पुसपाल के प्रधान पाठक आसदेव कंवर और पूर्व माध्यमिक शाला सुकमा के प्रधान पाठक शिवलाला पाण्डेय, नारायणपुर जिले की शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुर के प्रधान अध्यापक रणजीत सिंह धनेलिया, मुंगेली जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडिपाईन के व्याख्याता एलबी श्री पवन कुमार गिरे और शासकीय प्राथमिक शाला पीथमपुर के सहायक शिक्षक एलबी रामनाथ कुलमित्र को भी सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here