Home छत्तीसगढ़ मैक्सिको से पार्सल के माध्यम से ड्रग्स मंगाने वाले यश सच्चर के...

मैक्सिको से पार्सल के माध्यम से ड्रग्स मंगाने वाले यश सच्चर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज,आरोपी की मां द्वारा अपने पुत्र यश सच्चर के विरूद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, 0.67 ग्राम मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स की कीमत है दस हजार रूपये, पढ़िये पूरी खबर

151
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

रायपुर । मैक्सिको से पार्सल के माध्यम से ड्रग्स मंगाने वाले यश सच्चर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपी की मां द्वारा अपने पुत्र यश सच्चर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आपको बता दें 0.67 ग्राम मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स की कीमत दस हजार रूपये है।

प्रार्थिया श्रीमती सीमा सच्चर निवासी अवंति विहार तेलीबांधा रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लडका यश सच्चर उम्र 26 साल जो नशा करने का आदि है, जिसे करीब एक माह पूर्व शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र दलदल सिवनी पंडरी रायपुर में भर्ती कराया गया है। प्रार्थिया को आज से करीब 12-15 दिन पूर्व एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक के माध्यम से जिस पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था, प्राप्त हुआ जो उसके लड़के यश सच्चर के नाम से आया था। पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होना प्रतीत हो रहा है। इसके पूर्व भी 02-03 बार पार्सल उसके लडके के नाम से आया था जिसे उसके लडके के द्वारा प्रार्थिया को देखने नहीं दिया गया था। जिस पर प्रार्थिया उक्त नशीला पदार्थ को थाना तेलीबांधा लेकर गयी, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त नशीले पदार्थ की जांच करायी गयी। जांच पर उक्त पदार्थ मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजन 0.67 ग्राम कीमत 10,000 रूपये को जब्त किया गया। इस प्रकार प्रार्थिया के पुत्र आरोपी यश सच्चर पिता संजीव सच्चरर उम्र 26 वर्ष निवासी बी-8 सेक्टर 02 अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा उक्त ड्रग्स को मैक्सिको विदेश से आयात कर पार्सल मंगाया गया। जिस पर आरोपी यश सच्चर के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 321/23 धारा 23(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी यश सच्चर का वर्तमान में दलदल सिवनी पंडरी रायपुर स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार जारी है, उपचार पश्चात् आरोपी से प्रकरण में संबंध में विस्तृत पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here