Home छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा : हमारे प्रधानमंत्री...

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा : हमारे प्रधानमंत्री ईमानदार हैं जो दिया जलाकर ढूंढने से नही मिलेंगे वे 24 घण्टा में से 18 घण्टा देश सेवा के लिए करते हैं कार्य, मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत पत्थलगांव विधानसभा के दोकड़ा में हुआ विशाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

195
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश मे चलाये जा रहे सेवा सुशासन व गरीब कल्याण महाजनसंपर्क अभियान के तहत विधानसभा पत्थलगांव का विशाल लाभार्थी सम्मेलन दोकड़ा के मंगल भवन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय जी व कुनकुरी के पूर्व विधायक रोहित साय के मुख्य आतिथ्य,जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता व पत्थलगांव के पूर्व विधायक शिवशंकर पैंकरा,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,कार्यक्रम के प्रभारी भूषण वैष्णव,जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,डॉक्टर बी एल भगत,गणेश जैन दिनेश प्रसाद,रोशन साय,हेमवती भगत, जयंती सिंह,हीरामती पैंकरा,महेश गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

पत्थलगांव के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव शिवशंकर पैंकरा ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस विशाल लाभार्थी सम्मेलन में पधारे समस्त अतिथि व लाभार्थियों का मैं स्वागत करता हूँ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 15 साल में अनेक योजनाओं का लाभ हमको मिला है और अब केंद्र में बैठी 9 साल की मोदी सरकार ने गांव गरीब किसान की सोच के तहत गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को अपना बताकर झूठी वाहवाही लूटने में लगी हुई है हमको आगामी चुनाव में राज्य सरकार के झूठे वादे और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ का कर्ज चुकाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर केंद्र में मोदी सरकार को मजबूत करना है और राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनेक योजनाओं के तहत आप सब तक पहुंचने का कार्य किया है, प्रधानमंत्री आवास,उज्ज्वला योजना,जनधन खाता के तहत लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट पैसा पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है वही दूसरी ओर राज्य सरकार ने गंगा जल की झूठी कसम खाकर 36 वादे आप सभी से किये लेकिन एक भी योजना जमीन पर नही पहुंची है सभी योजनाएं में सिर्फ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की जेब भरने के लिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हमने आप सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए गांव से लेकर विधानसभा तक लाखो की संख्या में आंदोलन किया लेकिन यह सरकार फैल है श्री गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो प्राथमिकता से एक एक व्यक्ति का मकान बनवाने का बीड़ा हम उठाएंगे।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि देश का यह पहला प्रधानमंत्री में जो अपने कार्यकाल में किये कार्य का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते है 9 साल से वे प्रधानमंत्री है लेकिन उनके परिवार के कोई भी सदस्य शासन या उनका लाभ नही ले रहे है ऐसे ईमानदार हमारे प्रधानमंत्री है जो दिया जलाकर ढूंढने से नही मिलेंगे जो 24 में से 18 घण्टा देश सेवा के लिए कार्य करते है।उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल मे मुझे राज्य मंत्री का दायित्व मिला और उनके साथ काम करने का मौका मिला। 45 करोड़ जनधन खाता खुलवाकर मोदी जी ने गरीबो के हक का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचाने का कार्य किया है,लाखो आवास छत्तीसगढ़ में रुके है लेकिन भूपेश बघेल की लबरा सरकार को गरीबो से कोई लेना देना नही है।हिंदुओ की आस्था के सभी तीर्थ का जीर्णोद्धार और उनका हक दिलाने का काम हमारी मोदी सरकार कर रही है।युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपया आज तक एक बेरोजगार को नही मिला है और अब चुनाव करीब है तो फिर से झूठा दाना डालने का काम राज्य सरकार कर रही है लेकिन जनता सब समझती है और आने वाले चुनाव में इस झूठी लबरी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता कुनकुरी के पूर्व विधायक रोहित साय ने कहा कि केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के आह्वाहन पर यह विशाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन आज दोकड़ा में किया गया है।उन्होंने कहा समय कम है संघर्ष का समय है आगे साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होना है जिसमे हमे केंद्रीय योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के साथ मतदाताओं को जोड़ने का काम करना है मोदी जी मे 9 साल के कार्यकाल की गाथा को आमजन तो पहुंचाने का बीड़ा भाजपा के हर एक कार्यकर्ता ने उठाया है पहले भी अनेक सरकार आयी और गई लेकिन यह 9 साल की जो मोदी जी के नेतृत्व की जो सरकार है यह सरकार गरीबो के सेवा और सुशासन की सरकार है जो पिछले 75 साल की सरकार से तुलना की जाए तो 75 साल पे 9 साल भारी पड़ेंगे।आज पूरे विश्व मे अगर भारत को सम्मान की नजर से देखा जा रहा है तो यह सम्मान दिलाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है आगामी चुनाव में हम सबको मिलकर राज्य में कांग्रेस की सरकार को उखाड़कर भाजपा की सरकार बैठकर मोदी जी को और मजबूती देना है जिससे भारत को विश्व गुरु बनाना और आसान हो सके।

लाभार्थी सम्मेलन को,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,डॉ बी.एल भगत,जिला मंत्री मनीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस सम्मेलन में चंद्रचूर्ण बंजारा,रूपसिंह राठिया,अंकित बंसल,नरेश यादव,सुरेश साहू,नवीन यादव,सुदाम पांडा,आलोक सारथी,रवि यादव, उपेन्द्र नाथ साय ,टंकेश्वर यादव, सत्यनारायण सिंह, गुलाब सिंह,इमाम खान,विपिन,शकीला कंवर,बालश्याम चौहान के साथ भाजपा पत्थलगांव विधानसभा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थीगण विशाल संख्या में उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here