Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत से आ रही भ्रष्टाचार की बू,...

जशपुर जिले के इस ग्राम पंचायत से आ रही भ्रष्टाचार की बू, दो जेसीबी, एक दर्जन ट्रैक्टर, लगभग बीस लाख की लागत से बनाया जा रहा मिट्टी-मुरूम सड़क, डर इतना कि …….., पढ़िये पूरी खबर

841
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । जशपुर जिले मे महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले के सभी आठ विकासखंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायतों मे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। जिले मे करोड़ो रूपये का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ ऐसे पंचायत हैं जहां अच्छा कार्य हो रहा है वहीं कुछ ऐसे पंचायत हैं जहां जमकर भ्रष्टाचार होने की खबर है।

जशपुर जिले का एक ऐसा ग्राम पंचायत हैं जहां से भ्रष्टाचार की बू दूर-दूर तक फैल रही है। बताया जाता है इस ग्राम पंचायत मे लगभग बीस लाख रूपये की लागत से लगभग ढाई किलोमीटर मिट्टी-मुरूम सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आपको बता दें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में मशीन का उपयोग पूरी तरह से वर्जित है लेकिन इस ग्राम पंचायत मे महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अधिनियम को ताक पर रखते हुए दो जेसीबी और एक दर्जन ट्रैक्टर को लगाकर जहां सड़क बन रहा है उससे लगभग एक किलोमीटर दूर जेसीबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर मे लोड कर डंप करने के बाद मजदूरो से मिट्टी को फैला दिया गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणो की लगी तब वे इस भ्रष्टाचार का खुलासा मीडिया के माध्यम से करना चाहते थे लेकिन उनके मन-मस्तिष्क मे इस कदर डर पैदा कर दिया गया कि अब वे इस संबंध मे बात ही नहीं करना चाहते हैं ।अधिकारियो को दिखाने के लिये सड़क के बगल मे मजदूरो के द्वारा गड्डा खुदवाया गया है ताकि किसी को शक मत हो कि मिट्टी जेसीबी से खोदकर डाला गया है।

इस संबंध में जब हमने संबंधित अधिकारियो से निर्माण कार्य प्रारंभ होने की जानकारी मांगी तो उन्होंने पिछले माह 25 मई 2023 को कार्य प्रारंभ होना बताया वहीं दूसरे अधिकारी ने पिछले माह 17 मई 2023 को कार्य प्रारंभ होना बताते हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि उस कार्य में 100 से अधिक मजदूर लगे हैं। लेकिन हमारे पास सूचाना है उसके मुताबिक मौके पर बीस से पच्चीस लोग काम किये हैं। बताया जा रहा लगभग ढाई किलोमीटर की सड़क मे मिट्टी बीछा दिया गया है।

निर्माण स्थल पर नहीं लगाया सूचना बोर्ड :
महात्मां गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कराये जा रहे निर्माण स्थल पर जिस दिन निर्माण कार्य शुरू किया गया उसी दिन नागरिक सूचना बोर्ड लगाने का नियम है लेकिन इस नियम का पालन होता कहां है। सूचना बोर्ड मे निर्माण कार्य का नाम, लागत, कार्य प्रारंभ होने का दिनांक, मजदूरी दर, कार्य एजेंसी का नाम आदि लिखा होता है। जिससे आम लोगो को भी उस निर्माण कार्य के बारे मे पूरी जानकारी होती है।

इस निर्माण कार्य की यदि बारीकी से जांच हो जाये तो निर्माण एजेंसी व संबंधित अधिकारियों पर भी गाज गीर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here