Home रायपुर चौदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण, विकास कुमार गोस्वामी होंगे जशपुर जिले...

चौदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण, विकास कुमार गोस्वामी होंगे जशपुर जिले के नये जिला आबकारी अधिकारी

95
0

रायपुर। राज्य शासन द्वारा चौदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार विकास कुमार गोस्वामी को बिलासपुर से जशपुर, सौरभ बक्शी को जशपुर से मुंगेली, जेठूराम मंडावी को बालोद से कोरबा, नवीन प्रताप सिंह तोमर को बलौदाबाजार-भाटापारा से राजनांदगांव, अश्वनी कुमार अनंत को रायपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा, दिनकर वासनिक को रायगढ़ से महासमुन्द, श्रीमती मंजूश्री कसेर को महासमुन्द से रायगढ़ और यदूनंदन राठौर को रायपुर से दुर्ग स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह डी. के. राठौर को दुर्ग से रायपुर, पी. के. नेताम को दंतेवाड़ा से गरियाबंद, श्रीमती सोनल नेताम को गरियाबंद से दुर्ग, श्री जी. एस. निरूटी को जांजगीर-चांपा से सरगुजा, नवनीत तिवारी (परिवीक्षाधीन) को बिलासपुर से दंतेवाड़ा और विष्णु साहू (परिवीक्षाधीन) को रायपुर से सुकमा स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here