Home जशपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से चावल लेने के लिये साथ नहीं...

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से चावल लेने के लिये साथ नहीं देने पर गुस्साये महिला ने वृद्ध महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपिया को सलाखो के पीछे धकेला, पढिये हत्या की पूरी कहानी

46
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले मे छोटी-छोटी बात पर हत्या जैसे संगीन अपराध करना, अब आम बात हो गई है। पिछले कुछ वर्षो से इस प्रकार की हत्याओ का आंकड़ा बढ़ा है। ठीक इसी प्रकार की घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव मे घटी है। 40 साल की एक महिला सिर्फ इसलिये 60 साल की वृद्ध महिला को डंडे से सिर मे ताबतोड़ वार कर मौत के घाट उतार दी , क्यूंकि वृद्ध महिला आरोपिया के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान चावल लेने के लिये साथ देने से मना कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय मे पेश किया था न्यायालय के आदेश पर पुलिस आरोपिया को सलाखो के पीछे धकेल दिया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बुधवार पूर्वान्ह 11 बजे के करीब मृतिका गीता सेन्द्रीमुण्डा स्थित अपने घर मे सोई हुई थी। इसी दौरान गांव की महिला अनिता देवी, गीता के घर पहुंचती है और गीता को घर के बाहर से ही उंची आवाज मे चिल्लाकर बोलती है कि चलो सोसायटी चावल लेने के लिये। कई बार आवाज लगाने पर भी जब गीता अपने घर से बाहर नहीं निकलती है तो , मजबूरन अनिता मृतिका गीता के घर घुस जाती है। और उसे जबरन उठाने लगती है इस दौरान गीता, अनिता देवी को गुस्से मे आकर भला-बुरा कहने लगती है जिससे अनिता आवेश मे आकर वहां रखे डंडे से उसके सिर मे बारमबार वार कर मौत के घाट उतार देती है।
गुरूवार को मृतिका का पति मुनेश्वर राम थाना नाराणयपुर पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह करीबन 02 वर्ष से लकवा बीमारी से ग्रसीत है। हमेशा घर पर ही रहता है। बुधवार कि सुबह पत्नी खेत तरफ गई थी करीब 11 बजे घर वापस आई तब हम दोनों खाना खा कर मैं बाहर के रूम में चारपाई में लेटा था मेरी पत्नि गीता बाई अंदर के रूम में चटाई बिछा कर जमीन में लेटी थी । दोपहर 12 बजे पडोस के बसंत राम की पत्नी अनिता देवी घर सामने आकर मेरी पत्नी गीता को चिल्ला कर बोली की चलो महुआटोली सोसाईटी चावल लेने चलते हैं, कहने पर मेरी पत्नी सो जाने के कारण किसी प्रकार का आवाज नहीं दी तब अनिता देवी घर के अदंर घुसी और मेरी पत्नी जो सो रही थी उसे झकझोरते हुये उठाई और बैठा दी और बोली की चलो महुआटोली सोसाईटी चावल लेने चलते हैं। तब मेरी पत्नी बोली मैं चावल लेने नहीं जाउंगी बाद में जाउंगी बोली। तब अनिता देवी बड़बड़ाते हुये बाहर निकली और बाहर रूम में रखे लकडी का डण्डां उठाई और अदंर बोलते हुये गई तुम मेरे साथ चावल लेने नहीं जाओगी तुमको आज मार कर रहुगीं कहते हुये जाकर डण्डां से मारकर निकल गई । तब मैं मेरी पत्नी को अनिता मार दी कहकर चिल्लाने लगा उसके कुछ देर बाद बस्ती तरफ की अनिता बाई आवाज सुनकर आई तब उसे देखने बोला तब वह अदंर जाकर देखी और बाहर निकल कर मुझे बताई कि उसके सिर से खून निकल रहा है और वह मर चूकि है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here