Home जशपुर भर्ती करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस...

भर्ती करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस पाजिटिव मरिजो का नहीं हो रहा ईलाज, कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए आइसोलेशन सेन्टर और कोविड केयर सेंटर में डाक्टरों को नियमित विजिट करने के दिए सख्त निर्देश

10
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। भर्ती करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस पाजिटिव मरिजो का जशपुर मे ईलाज नहीं हो रहा है। डर की वजह से मरीज व उसके परिजन खुलकर शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। गुरूवार को कोरोना पाजिटिव मरीजो को जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर दोड़का चौराहा मे लाईवलीहुड कालेज मे बनाये गये कोविड अस्पताल मे भर्ती तो करा दिया गया लेकिन शुक्रवार सुबह तक भी कुछ मरिजो को देखने के लिये न तो कोई डाक्टर पहुंचा और न ही उन्हें किसी प्रकार का मेडिसीन दिया गया। जशपुर मे बनाये गये कोविड अस्पताल की स्थिति कुछ ठीक नहीं है। लाईवलीहुड कालेज मे 52 कोरोना पाजिटिव मरीजो को एडमीट किया गया है। मरिजो को की माने तो यहां उन्हें न तो नास्ता सही गुणवत्ता का मिल रहा है और न ही दोपहर और शाम का भोजन।
यही वजह है कि आज कलेक्टर महादेव कावरे ने लाइवलीहुड में बनाए गए आइसोलेशन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डाक्टरों से आइसोलेशन सेन्टर में नियमित विजिट की जानकारी ली कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोविड 19 केयर सेंटर से शिकायत मिल रही है कि डाक्टरों द्वारा नियमित विजिट नहीं किया जा रहा है यह ठीक बात नहीं है। उन्होंने डाक्टरों को कड़ी हिदायत देते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर से शिकायत नहीं आनी चाहिए ऐसी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि विजिट करने से पहले डाक्टरों द्वारा माईक के माध्यम से एलाउंस करके मरीजों को आने की जानकारी दे ताकि मरीजों को जानकारी हो सके। उन्होंने सेटर में सीसीटीवी कैमरे से मरीजों की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत नहीं आनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें और डाक्टरों की दो पाली में ड्यूटी लगाकर नियमित विजिट करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सुथार, डीपीएम गनपत नायक, डॉ अनुरंजन टोप्पो जिला चिकित्सालय का सलाहकार राजेश कुरील उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here