Home छत्तीसगढ़ विधायक विनय भगत ने कहा बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं, अंतर्राष्ट्रीय...

विधायक विनय भगत ने कहा बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को किया गया सम्मानित

29
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज वशिष्ट कम्यूनिटी हाॅल जशपुर में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था। जशपुर विधायक विनय भगत ने सभी महिलाओं को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज महिलाएॅ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, राजनैतिक, समाजिक, सांस्कृतिक सभी जगहों पर अपनी कार्य कुशलता से कार्यो को सार्थक कर रही हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, सिस्टर सेवती पन्ना, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. मण्डावी, विजय गुप्ता, श्री सूरज चौरसिया, महिला अधिवक्ता सगीरा बानो, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिन्दल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अजय शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मीता पाटले, पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी के पवेर्यक्षक, कार्यकर्ता, सहायिका और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
विधायक ने कहा कि बेटियां जब जन्म लेती हैं तो घर में लक्ष्मी आयी है कहा जाता है सभी बेटियां लक्ष्मी का ही रूप होती हैं। उन्होने कहा कि सभी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है ताकि वे आगे बढ़कर अपनी मंजिल तक पहुंच सके।
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाएं भी अच्छी शिक्षा लेकर अच्छे पदों पर आसीन हो रहे है। महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको प्रोत्साहित करना होगा। आज महिलाएं ग्रामीण परिवेश से निकल कर अच्छी शिक्षा लेकर अच्छे पदो पर आसीन हो रहे हैं। उन्होनें नशा-पान को भी दूर करने के लिए महिलाओं को अपने घर में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है कि ताकि युवा वर्ग नशे के आदि न बन सके।
पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी हार्दिक बधाई शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज महिलाएॅ हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए तेज गति से चलने वाली फाईटर प्लेन भी चला रही हैं। पुलिस विभाग में महिलाओं की भूमिका बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि आज हम सबको अपनी सोच बदले की आवश्यकता है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की। उन्होने महात्मा गांधी की मां श्रीमती पुतली बाई और शिवाजी की माता जीजा बाई को याद करते हुए उनके आर्दशों और संस्कारों पर चलने के लिए कहा।
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्ता धार्मि सिंह आंगनबाड़ी केन्द्र बरटोली ईचकेला, संतोषी सिंह आंगनबाड़ी केन्द्र आरा, अनिमा खलखो आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलडीपा सारूडीह, ललिता बाई आंगनबाड़ी केन्द्र जागीटोली सिटोंगा, शांति भगत आंगनबाड़ी केन्द भण्डारटोली लोदाम, अनिमा खेस्स आंगनबाड़ी केन्द्र रूपसेरा पतराटोली, गंजी बाई आंगनबाड़ी केन्द्र गढ़ा पैकू, नीलम एक्का आंगनबाड़ी केन्द्र बंधडीपा, चम्पावती देवी आंगनबाड़ी केन्द्र तेतरटोली एवं सहायिका पुष्पा बाई आंगनबाड़ी केन्द्र चीरबगीचा, रंजना ठाकुर आंगनबाड़ी केन्द्र बालाजीपारा को सम्मनित किया गया। कुपोषण से सुपोषित हुए बच्चो श्री काव्य भण्डारटोली लोदाम, अनशा लकड़ा रूपसेरा, अन्सीक एक्का डिपा पैकू, अनिशा बंधडीपा, संगीता तेतेरटोली, बालेश्वरी मस्जिदपारा जशपुर, आरूषी गम्हरिया, अर्पित डीपा गम्हरिया, अभिषेक राम जोगीमारा, पूर्निमा बाई नगेरा पत्थल को भी सम्मनित किया गया। गौधन न्याय योजना के तहत् गम्हरिया गौठान के सरसवती स्व सहायता समूह के सचिव तारा भगत एवं सदस्य रजनी भगत को केचुआ खाद उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here